रिटायर होते ही विदेशी लीग नहीं खेल सकेंगे भारतीय खिलाड़ी:BCCI लागू कर सकता है कूलिंग पीरियड का नियम; 7 जुलाई को मीटिंग
June 30, 2023
राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट:केदारनाथ या‌त्रा दिन भर के लिए रुकी, 17 घंटे बाद बद्रीनाथ हाईवे खोला गया
June 30, 2023

अजीत अगरकर बन सकते हैं नए चीफ सिलेक्टर:कमिटी मेंबर बनने के लिए अप्लाई किया; दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर नए नियम लागू कर सकता है। ऐसा होने पर खिलाड़ी रिटायर होने के ठीक बाद दूसरे देशों की फ्रेंचाइजी लीग नहीं खेल सकेंगे, उन्हें BCCI से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेना पड़ेगा। 7 जुलाई को BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग होगी।

मीटिंग में रिटायर खिलाड़ियों के नियमों का मुद्दा होगा। इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का मुद्दा भी होगा।

भारतीय टीम के पूर्व तेज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर बन सकते हैं। उन्होंने नेशनल सिलेक्शन कमिटी मेंबर बनने के लिए वेस्ट जोन से अप्लाई किया है। IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी उन्हें असिस्टेंट कोच के पद से रिलीज कर दिया।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर्स ने भी कन्फर्म किया कि अगरकर ने सिलेक्शन कमिटी मेंबर बनने के लिए अप्लाई किया है।

सबसे पहले देखें दिल्ली कैपिटल्स की सोशल मीडिया पोस्ट। इसी पोस्ट के बाद अगरकर के सिलेक्शन कमिटी मेंबर बनने की खबरें तेजी से बढ़ने लगीं।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यह सोशल मीडिया पोस्ट की। इसके माध्यम से टीम ने अजीत अगरकर और शेन वॉटसन को 2 साल तक असिस्टेंट कोच रहने के लिए धन्यवाद दिया। टीम ने इनका पद रिन्यू नहीं किया।

दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को यह सोशल मीडिया पोस्ट की। इसके माध्यम से टीम ने अजीत अगरकर और शेन वॉटसन को 2 साल तक असिस्टेंट कोच रहने के लिए धन्यवाद दिया। टीम ने इनका पद रिन्यू नहीं किया।

अगरकर चीफ सिलेक्टर पद के सबसे बड़े दावेदार होंगे
45 साल के अगरकर कमिटी मेंबर बने तो वह चीफ सिलेक्टर बनने के प्रमुख दावेदार होंगे। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 221 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चीफ सिलेक्टर की पोस्ट चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद से खाली है। शर्मा ने इसी साल फरवरी ने मीडिया चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद पद छोड़ा था।

नॉर्थ जोन का पद खाली था, अगरकर वेस्ट जोन से
चेतन शर्मा नॉर्थ जोन से थे, ऐसे में नया सिलेक्टर भी इसी जोन से होना था। लेकिन टीम इंडिया के सिलेक्शन कमिटी मेंबर्स पद के लिए BCCI इन नियमों को मानने के लिए बाध्य नहीं है। महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के अधिकारी ने भी बताया कि कमिटी मेंबर्स के पांचों सिलेक्टर्स एक ही जोन से भी हो सकते हैं।

अगरकर के सिलेक्ट होने पर वेस्ट जोन से 2 उम्मीदवार हो जाएंगे, फिलहाल सलील अंकोला भी वेस्ट जोन से ही नेशनल सिलेक्शन कमिटी का हिस्सा हैं। उनके अलावा ईस्ट जोन से शिव सुंदर दास, साउथ से एस शरथ और सेंट्रल जोन से सुब्रोतो बनर्जी कमिटी का मेंबर्स हैं। चेतन शर्मा के बाद शिव सुंदर दास को इंटरिम सिलेक्टर बनाया गया, उनकी लीडरशिप में ही कमिटी ने वेस्टइंडीज दौरे की टीम भी चुनी।

60 साल की उम्र सीमा हटाई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खत्म होने के बाद BCCI ने सिलेक्टर पद के लिए एप्लीकेशन मांगे। पद के लिए उम्र सीमा को हटा दिया गया, पहले 60 साल से ज्यादा के उम्मीदवार ही सिलेक्टर बन सकते थे। उम्र सीमा हटने के बाद ही 45 साल के अगरकर ने अप्लाई किया।

उम्र के अलावा अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का भारत के लिए 7 टेस्ट, 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होना भी जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों ने कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो। अगरकर ने 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया, इसीलिए वह चीफ सिलेक्टर पद पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं।

जुलाई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है नाम
वनडे वर्ल्ड कप के अहम साल को देखते हुए BCCI चीफ सिलेक्टर के हाई प्रोफाइल पद पर भविष्य की सोच रखने वाले उम्मीदवार को ही सिलेक्ट करना चाहता है। सिलेक्टर पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है, वहीं BCCI 7 जून को एनुअल मीटिंग करेगा। ऐसे में जुलाई के पहले सप्ताह तक नए चीफ सिलेक्टर का नाम सामने आ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES