वर्ल्ड कप में 100 दिन बाकी, 100 इंटरेस्टिंग फैक्ट:भारत 2 बार एक रन से हारा, मलिंगा की डबल हैट्रिक और गेल के 49 छक्के
June 27, 2023
हिंडनबर्ग का मकसद रेपुटेशन गिराकर मुनाफा कमाना था:रिपोर्ट गलत जानकारियों से भरी थी, शेयरहोल्डर्स से बोले गौतम अडाणी
June 27, 2023

वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी स्पेस में लॉन्च:बैलून से 12 हजार फीट ऊंचाई पर पहुंची, अहमदाबाद स्टेडियम में लैंडिंग; 18 देशों में जाएगी

भारत की मेजबानी में पहली बार होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लॉन्च हो गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को अंतरिक्ष में ट्रॉफी की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही ट्रॉफी के वर्ल्ड टूर का ऐलान भी हो गया। 27 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टूर के तहत यह ट्रॉफी 18 देशों का सफर करके भारत लौटेगी। यह टूर 4 सितंबर को समाप्त होगा।

ICC ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी ‘सेंट इंटु स्पेस’ की मदद से ट्रॉफी को बलून के सहारे अंतरिक्ष में भेजा। फिर पृथ्वी की सतह से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचाने के बाद स्ट्रैटोस्फियर में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ट्रॉफी को लैंड कराया गया।

स्ट्रैटोस्फियर पृथ्वी के वायुमंडल की दूसरी परत है, जो टोपोस्फियर के ऊपर और मेसोस्फियर के नीचे स्थित है। यहां 4K कैमरों की मदद से कुछ शानदार वीडियो शॉट्स कैप्चर किए, जिन्हें ICC ने जारी किया। यहां देखिए अंतरिक्ष में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की फोटो…

अंतरिक्ष से ली गई ट्रॉफी की फोटो।

अंतरिक्ष से ली गई ट्रॉफी की फोटो।

18 देशों का दौरा करेगी ट्रॉफी
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों के 40+ शहरों की यात्रा करेगी। आगे ग्राफिक्स में देखिए ट्रॉफी के वर्ल्ड टूर का रूट…

क्रिकेट को प्रोमोट करना हमारा मिशन: एलार्डिस
ICC के चीफ एक्सिक्यूटिव ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर महत्वपूर्ण होगा। वर्ल्ड कप में अब 100 दिन बचे है, ऐसे में यह हमारे लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। हम इस टूर के माध्यम से क्रिकेट को दूसरे देशों में प्रमोट कर सकेंगे। टूर से हमें देशों के लोगो से मिलने और बात करने का मौका मिलेगा। इससे हम कम्युनिटी क्रिकेट डेवलपमेंट प्रोग्राम भी लॉन्च कर सकेंगे।’

भारत को जोड़ता है क्रिकेट : जय शाह
BCCI सचिव जय शाह ने कहा, ‘दुनिया भर में क्रिकेट के करोड़ों फैंस है। इस टूर के माध्यम से हम हर कोने तक ट्रॉफी को पहुंचा पाएंगे। क्रिकेट भारत एकजुट करता है। वर्ल्ड कप से पूरे देश में उत्साह है। हम दुनिया की 10 बेस्ट टीम के बीच होने वाले कॉन्टेस्ट की मेजबानी को तैयार हैं।’

आज हो सकता है शेड्यूल का ऐलान
भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को हो सकता है। ICC ने इस दिन मुंबई में एक इवेंट रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दिन वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होगा। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से होना है, ऐसे में इस दिन के बाद वर्ल्ड कप में सिर्फ 100 दिन बाकी रह जाएंगे, जिसे देखते हुए टूर्नामेंट शेड्यूल जारी करने के लिए यह दिन बेस्ट नजर आ रहा है। बता दें कि BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को काफी समय पहले वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेज दिया है।

पहली बार भारत को वर्ल्ड कप की पूरी मेजबानी
भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।

10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES