IT कंपनी टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी ने OpenAI के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन के चैलेंज को एक्सेप्ट किया है। दरअसल, हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि ChatGPT जैसा AI प्लेटफॉर्म बनाना भारतीय कंपनियों के बस में नहीं है।
इकोनॉमिक टाइम्स के इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा, ‘भारत के लिए ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स बनाने की कोशिश करना निराशाजनक है।’
राजन आनंदन के सवाल पर ऑल्टमैन ने कही थी ये बात
गूगल इंडिया के पूर्व प्रमुख राजन आनंदन ने ऑल्टमैन से सवाल करते हुए गाइडेंस मांगी थी। उन्होंने पूछा था, ‘सैम, भारत में हमारे पास एक वाइब्रेंट इकोसिस्टम है, लेकिन हम विशेष रूप से AI पर फोकस कर रहे हैं। हमें इसके बारे में कैसे सोचना चाहिए? भारतीय स्टार्ट्अप्स को इस दिशा में काम करने के लिए किस तरह से काम करना चाहिए?’
इसका जवाब देते हुए ऑल्टमैन ने कहा था, ‘OpenAI से कंपीट करना असंभव है। हम आपको स्पष्ट रूप से बताएंगे कि ट्रेनिंग फाउंडेशनल मॉडल में चैलेंज करना पूरी तरह से निराशाजनक है। आपको इसकी कोशिश भी नहीं करना चाहिए। हालांकि, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अभी भी कोशिश करें। मैं मानता हूं कि सक्सेस की संभावना बहुत कम है।’
टेक-महिंद्रा के CEO ने सैम ऑल्टमैन ने कहा, ‘चैलेंज एक्सेप्टेड’
टेक-महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी ने सैम ऑल्टमैन के वीडियो को शेयर करते हुए चैलेंज एक्सेप्ट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘OpenAI के फाउंडर सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिए उनके साथ कंपीट करना निराशाजनक है। डियर सैम एक CEO से दूसरे CEO तक.. चैलेंज एक्सेप्टेड।’
सैम ऑल्टमैन ने PM मोदी से मुलाकात की थी
सैम ऑल्टमैन ने 2 दिन पहले 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। ऑल्टमैन ने IIT दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट में प्रधानमंत्री के साथ हुए मुलाकात का एक्सपीरियंश भी शेयर किया था। उन्होंने कहा था प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर काफी उत्साहित थे।