वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीतने के लिए भारतीय टीम को 90 ओवर में 280 रन और बनाने हैं। चौथे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 20 रन पर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट दिया। लंदन के द ओवल मैदान पर भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 469 रन ऑलआउट हुई
शुरुआत करते हैं भारत की दूसरी पारी से
444 रन का टारगेट चेज करते हुए भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (43 रन) और शुभमन गिल (18 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 बॉल पर 41 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप आगे बढ़ ही रही थी कि गिल एक विवादित कैच आउट का शिकार हो गए। गिल के आउट होने के बाद रोहित ने पुजारा (27 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन वे नाथन लायन की बॉल पर LBW होकर पवेलियन चले गए। रोहित के बाद पुजारा भी आउट हो गए।
पुजारा के आउट होने के बाद खेलने आए अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने आखिरी सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों नाबाद लौटे।
गिल के कैच आउट पर कॉन्ट्रोवर्सी
आखिरी पारी के आठवें ओवर की पहली बॉल पर शुभमन गिल आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने थर्ड स्लिप पर स्कॉट बोलैंड की बॉल पर कैच किया, लेकिन ग्रीन के इस कैच पर विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि वीडियो और फोटोज में कैच के बाद बॉल ग्रीन के हाथ से जमीन पर टच होती नजर आई, लेकिन थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दिया। भारतीय फैंस इसे ड्रॉप कैच करार दे रहे थे, जबकि थर्ड अंपायर ने इसे सफल कैच करार दिया और गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।
कैमरन ग्रीन के इस कैच पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। भारतीय फैंस इसे कैच ड्रॉप बता रहे थे, जबकि थर्ड अंपायर ने गिल को आउट करार दिया।
रोहित-पुजारा की अर्धशतकीय साझेदारी
41 रन पर गिल का विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा के साथ अर्धशतकीय पारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को नाथन लायन ने रोहित शर्मा को LWB करके तोड़ा।