WTC फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच आज से:कंगारुओं ने इंग्लैंड में 176 मैच खेले, 54 जीते; भारत 68 में से सिर्फ 9 जीता
June 7, 2023
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद टिंगो के शेयर 50% टूटे:यूएस फर्म ने टिंगो ग्रुप को स्कैम बताया, स्टेटमेंट में कई तरह की गलतियां मिली
June 7, 2023

मारुति सुजुकी जिम्नी 12.74 लाख रुपए में लॉन्च:इसका टॉप वैरिएंट 15.05 लाख रुपए में मिलेगा,

मारुति सुजुकी ने भारत में जिम्नी एसयूवी को 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कार का टॉप वैरिएंट 15.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। मारुति सुजुकी जिम्नी की मेन राइवल महिंद्रा थार एसयूवी है। इसके अलावा, इसे 4WD मार्केट में फोर्स गुरखा से भी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ सकता है।

ऑटो एक्सपो-2023 के दूसरे दिन (12 जनवरी) मारुति ने जिम्नी को पहली बार इंडियन मार्केट में 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स के साथ अनवील किया था। हालांकि, जिम्नी इंटरनेशनल मार्केट में काफी साल से मौजूद है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। ग्लोबल मार्केट में कार को थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाता है।

कई मीडिया रिपोर्ट में जिम्नी का माइलेज 16-19 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

4 व्हील ड्राइव, 5 डोर वर्जन में मिलेगी जिम्नी
भारत में जिम्नी का 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन लाया गया है। जिम्नी में 1.5-लीटर K-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,000 RPM पर 104 bhp का पावर और 4,000 RPM पर 134 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

SUV में नए मारुति व्हीकल्स में पाए जाने वाले K-15C mill के बजाय पुराना 4 सिलिंडर K15B इंजन मिलता है। जिम्नी में ऑलग्रिप Pro 4X4 सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बेहतर ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए अवेलेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES