अंबाला में पुलिस ने किसानों को खदेड़ा:साहा में मेन चौक पर रात से बैठे थे; किसानों ने बड़ा कदम उठाने की दी चेतावनी
June 7, 2023
आषाढ़ मास की चतुर्थी आज:कृष्णपिंगाक्ष रूप में पूजे जाएंगे गणपति, पुराणों के मुताबिक ये परेशानियों से बचाने वाला व्रत है,
June 7, 2023

फरीदाबाद में नवविवाहित युवक की हत्या:चाकुओं से गोदा, 2 दिन पहले हुई थी शादी; मामूली कहासुनी मारपीट में बदली,

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के कुरैशीपुर इलाके में मंगलवार रात एक नवविवाहित युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। वारदात लगभग 10 बजे के करीब अंजाम दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धौज थाना पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच की।

किसी बात पर युवकों से कहासुनी हुई
मिली जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय मोहम्मद कैफ पुत्र युनूस की 2 दिन पहले ही शादी हुई थी। मंगलवार की रात 10 बजे के करीब मोहम्मद कैफ गांव के ही साकित नामक युवक की दुकान पर कुछ समान लेने गया था। वहीं पर मोहम्मद कैफ की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जो झगड़े मारपीट में बदल गई।

दुकानदार अस्पताल लाया, मृत घोषित
बताया जा रहा है कि इसी झगड़े में मोहम्मद कैफ को युवकों ने घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवकों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए। दुकानदार साकित मोहम्मद कैफ को आनन- फानन में फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

4 हमलावर, 2 लोगों ने पकड़े, 2 फरार
बताया जा रहा है कि मोहम्मद पर चाकू से 6 वार किए गए। 4 हमलावरों में से 2 को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि 2 हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस सिविल अस्पताल बादशाह खान पहुंची और कैफ के परिजनों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES