हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद टिंगो के शेयर 50% टूटे:यूएस फर्म ने टिंगो ग्रुप को स्कैम बताया, स्टेटमेंट में कई तरह की गलतियां मिली
June 7, 2023
राहुल के रियर-व्यू मिरर वाले बयान पर धनखड़ का तंज:उपराष्ट्रपति बोले- पिछले शीशे में भी देखना जरूरी,
June 7, 2023

ओडिशा ट्रेन हादसा, लाशों के बीच पड़ा रहा जिंदा शख्स:लोगों ने मरा समझकर मुर्दाघर में रखा, होश आया तो हाथ हिलाकर बताया

2 जून को शाम 7 बजकर 10 मिनट पर ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें एक-दूसरे से टकराईं, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई। एक हजार से ज्यादा घायल हुए। हालांकि अब दो-ढाई सौ के आसपास घायलों का इलाज चल रहा है। बाकी घर जा चुके हैं।

हालात धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। 6 जून को ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि अभी भी 100 से ज्यादा लाशों की पहचान बाकी है। लोग अभी भी लाशों के ढेर के बीच अपनों को ढूंढ रहे हैं।

घटना के 5 दिन बाद एक शख्स को अपने भतीजे का शव मिला। वह उसे ले नहीं जा सका, क्योंकि डेड बॉडी पर पांच और लोग दावा कर रहे हैं। अब इस बॉडी का DNA टेस्ट किया जाएगा। तब जाकर उसे सौंपा जाएगा।

ऐसा ही किस्सा एक पिता का है, जिसके बेटे को मरा समझकर उसके ऊपर लाशों का ढेर लगा दिया गया। लाशों के बीच जब उसने अपना हाथ हिलाया तो लोगों को पता चला कि वह तो जिंदा है।

हादसे में मारे गए लोगों में से करीब 100 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

हादसे में मारे गए लोगों में से करीब 100 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

पिता ने बताई पूरी कहानी….
हेलाराम मलिक नाम के इस शख्स ने बताया, ‘मेरे बेटे ने 2 जून को संतरागाची से कारोमंडल ट्रेन पकड़ी। वह चेन्नई जा रहा था। करीब 7:30 बजे उसने मुझे फोन किया किया ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। मुझे फोन करने के बाद वह बेहोश हो गया।’

‘लोगों ने उसे मरा हुआ समझकर बालासोर स्कूल में बनाए मुर्दाघर में रख दिया गया। उसके ऊपर लाशें रख दी गईं। जब उसे होश आया तो उसने अपना हाथ हिलाया। लोगों ने देखा कि वह जिंदा है और उसे अस्पताल ले गए। बेटे के फोन के बाद हम उसे ढूंढने पहुंच गए थे। आखिरकार वह हमें बालासोर अस्पताल में मिला।’

उन्होंने बताया, ‘यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक था, क्योंकि मैं अपने बेटे को हमेशा के लिए खो सकता था। मेरा बेटा दो साल बाद घर लौटा था। वह 15 दिन हमारे साथ रहा और फिर चला गया। वह दोबारा जाएगा या नहीं, यह उसकी मर्जी होगी। लेकिन पिता होने के नाते मैं उसे यही सलाह दूंगा कि वह अब नौकरी करने बाहर न जाए।’

हेलाराम मलिक नाम के इस शख्स ने अपने बेटे को ढूंढने की उम्मीद नहीं छोड़ी। उनका बेटा लाशों के ढेर में मिला।

हेलाराम मलिक नाम के इस शख्स ने अपने बेटे को ढूंढने की उम्मीद नहीं छोड़ी। उनका बेटा लाशों के ढेर में मिला।

दिल्ली AIIMS भेजे जाएंगे 30 DNA सैंपल
​​​​​​​भुवनेश्वर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने बताया कि जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उनकी पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। शवों पर दावा कर रहे परिजनों के 30 DNA सैंपल दिल्ली AIIMS को भेजे जाएंगे। यहां से 7-8 दिनों में रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट के बाद ही रिश्तेदारों को संबंधित डेडबॉडी सौंपी जाएगी।

भाजपा का TMC पर आरोप- मुआवजे में 2000 के नोट दिए
भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के तौर पर 2000 रुपए के नोट दिए हैं। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें साउथ 24 परगना का एक परिवार 2000 रुपए के नोटों का बंडल पकड़कर बैठा था।

मजूमदार ने कहा कि मुआवजा मिलना अच्छी बात है, लेकिन 2000 रुपए के नोट देना कितना सही है, जब इन नोटों को एक्सचेंज किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अब इस परिवार को बैंक जाकर इन नोटों को बदलवाना पड़ेगा, क्या इससे इस परिवार की मुश्किलें नहीं बढ़ जाएंगीं। ममता सरकार 2000 रुपए के नोट देकर कालाधन को सफेद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES