IPL खत्म, अब इंटरनेशनल क्रिकेट की भरमार:WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज का दौरा, फिर एशिया कप और वर्ल्ड कप भी
June 2, 2023
देश में UPI ट्रांजैक्शन बढ़ा:मई में 900 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 37% बढ़कर 14.3 लाख करोड़ रही
June 2, 2023

शरद पवार से फिर मिले गौतम अडाणी:हिंडनबर्ग मामले में JPC की मांग को बेकार बताने के बाद यह दूसरी मुलाकात

बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने गुरुवार (1 जून) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में प्रतिक्रिया के बाद यह दूसरा मौका है जब राकांपा प्रमुख और अडाणी के बीच मुलाकात हुई है।

इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को गौतम अडाणी और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी। दरअलस, अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए विपक्ष केंद्र सरकार से जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की लगातार मांग कर रहा है। इसपर शरद पवार के कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर हमला करना सही नहीं है।

तकनीकी मुद्दे पर चर्चा हुई
इंडिया टुडे के अनुसार, शरद पवार ने कहा, ‘सिंगापुर से एक प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आया और किसी तकनीकी मुद्दे (टेक्निकल इश्यू) पर उद्योगपति गौतम अडानी से मिलना चाहता थे। यहां उन्होंने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।’ उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी मुद्दा है, जिसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है।

पिछली मीटिंग को कॉन्फिडेंशियल रखा गया था
पवार और अडाणी के बीच पिछली मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली थी। इस मीटिंग को काफी कॉन्फिडेंशियल रखा गया था। मीटिंग में दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी उसके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी।

अप्रैल में ब्लैक कार से शरद पवार के मुंबई आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे गौतम अडाणी

अप्रैल में ब्लैक कार से शरद पवार के मुंबई आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे गौतम अडाणी

JPC की मांग को शरद पवार ने गलत बताया था
JPC पर पवार ने कहा था, पहले भी कई JPC बनी हैं। मैं इनमें हेड भी रहा हूं, लेकिन इसमें बहुमत की ही बात मानी जाती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त कमेटी ज्यादा प्रभावी होगी। इसका रिजल्ट भी निकलेगा। हिंडनबर्ग वैसे भी विदेशी है। हम इसकी रिपोर्ट को इतना महत्व क्यों दें।

हिंडनबर्ग ने अडाणी पर स्टॉक मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए थे
24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। इस रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनिपुलेशन जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद अडाणी ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक 60% से ज्यादा गिर गए थे।

शरद पवार से जुड़ी ये खबर भी पढ़े…पवार बोले-हिंडनबर्ग केस में विपक्ष की JPC की मांग बेकार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अडाणी-हिंडनबर्ग केस में विपक्ष की JPC (जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) की मांग को बेकार बताया है। NDTV को दिए इंटरव्यू में पवार ने कहा- JPC में सत्तारूढ़ पार्टी का बहुमत होता है। उससे सच्चाई सामने नहीं आ पाती है। इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES