बृजभूषण पर दर्ज दो FIR में रेसलर्स के आरोप:सांस चेक करने के बहाने टी-शर्ट उतारी; इलाज खर्च के बदले फिजिकल रिलेशन
June 2, 2023
वट पूर्णिमा 3 जून को:इस दिन सुहागनें पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए करेंगी व्रत और बरगद पूजा
June 2, 2023

अंबाला में बस की टक्कर से युवा क्रिकेटर की मौत:एकेडमी से बाइक पर लौट रहा था, ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए लेन बदली

हरियाणा के अंबाला में रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था। हादसा गुरुवार शाम अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर बलदेव नगर पुल के ऊपर हुआ। मृतक की शिनाख्त गांव नन्हेड़ा निवासी आयुष राणा (18) के रूप में हुई है।

बलदेव नगर थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त वसेरा बाजार (अंबाला कैंट) निवासी अर्पित वर्मा की शिकायत पर आरोपी रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरूआती जांच के मुताबिक बस ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए लेन बदली, जिससे युवकों की बाइक उससे टकरा गई।

एकेडमी से शाम को वापस लौट रहा था आयुष
11वीं क्लास के छात्र अर्पित वर्मा ने बताया कि वह अपने दोस्त आयुष राणा के साथ रोजाना MM यूनिवर्सिटी सद्दोपुर में क्रिकेट एकेडमी में खेलने के लिए जाते थे। गुरुवार को भी वह आयुष के साथ बाइक पर सवार होकर एकेडमी गए थे। यहां से क्रिकेट की प्रैक्टिस करने के बाद शाम साढ़े 5 बजे वापस घर के लिए निकले थे।

रोडवेज बस ने अचानक कट मारा
अर्पित ने बताया कि बाइक आयुष चला रहा था। जैसे ही वे बलदेव नगर पुल के ऊपर पहुंचे तो आगे हरियाणा रोडवेज की बस (HR37 C 8465) चल रही थी। अचानक बस ड्राइवर ने बिना इंडिकेटर दिए लेन बदलने के लिए अचानक कट मारा। बाइक की बस में पीछे से टक्कर लग गई।

आयुष के सिर में गंभीर आई चोटें
अर्पित ने बताया कि टक्कर लगने से आयुष के सिर में गंभीर चोटें आई। उसी समय बस ड्राइवर नीचे उतारा और दोनों को प्राइवेट गाड़ी से हीलिंग टच अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से एंबुलेंस में आयुष को सिविल अस्पताल अंबाला सिटी ले गए।

यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अर्पित की शिकायत पर आरोपी बस ड्राइवर रविंद्र कुमार के खिलाफ धारा 279 व 304-A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES