नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार टूर पैकेज लेकर आ रहा है। ऐसे में अगर आप सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यह यात्रा 9 दिन और 10 रातों की होगी। आप भारत गौरव पर्यटन ट्रेन के द्वारा इस यात्रा को कर सकते हैं। यह ट्रेन यूपी के गोरखपुर से चलेगी। यह यात्रा 22 जून से शुरू होगी। तो आइए जानते हैं, इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- 7 JYOTIRLING BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।