ज्येष्ठ पूर्णिमा दो दिन:3 जून को व्रत और पूजा, 4 तारीख को मनेगी स्नान-दान की पूर्णिमा, इस दिन जरूरतमंद जलदान
June 1, 2023
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अलग है स्कूल ऑफ लाइज:डायरेक्टर अविनाश अरुण ने कहा- सीरीज में बोर्डिंग स्कूल
June 1, 2023

हिंदू कैलेंडर, जून 2023:इस महीने जगन्नाथ रथयात्रा और देवशयनी एकादशी सहित 10 व्रत-पर्व, नई शुरुआत के लिए 20 मुहूर्त

शुभ मुहूर्त और तीज-त्योहारों के नजरिये से जून बहुत खास रहेगा। इस महीने जगन्नाथ रथयात्रा, गुप्त नवरात्रि और देवशयनी एकादशी सहित व्रत पर्व वाले 10 दिन रहेंगे। इनके अलावा नई शुरुआत और व्हीकल खरीदारी सहित अन्य कामों के लिए 20 दिन शुभ रहेंगे। वहीं, इस महीने में तीन ग्रहों की चाल बदलेगी। जिनमें सूर्य और बुध का राशि परिवर्तन होगा और शनि की चाल टेढ़ी हो जाएगी।

इस महीने गृह प्रवेश के लिए सिर्फ एक शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, व्हीकल खरीदारी के लिए 9 विशेष मुहूर्त हैं। इनके अलावा प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री और रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए 5 दिन शुभ रहेंगे।

जून में नई शुरुआत और हर तरह की खरीदारी के लिए 5 सर्वार्थसिद्धि, 2 अमृतसिद्धि और 10 दिन रवियोग बनेंगे। इनके अलावा निवेश और खरीदारी में तीन गुना फायदा देने वाला त्रिपुष्कर योग भी 2 बार बनेगा। इस तरह पूरे महीने में कुल 20 शुभ मुहूर्त होंगे।

इस महीने 7 जून को बुध वृष राशि में प्रवेश करेगा। जिससे बुधादित्य योग बनेगा। फिर 15 तारीख को सूर्य वृष राशि से निकलकर मिथुन में चला जाएगा। जिससे बुधादित्य शुभ योग खत्म हो जाएगा।

सूर्य के राशि बदलने के एक दिन बाद शनि की टेढ़ी चाल शुरू हो जाएगी। जिसे ज्योतिषीय भाषा में शनि का वक्री होना भी कहा जाता है। इस महीने के आखिरी में बुध फिर राशि बदलकर मिथुन में आएगा और बुधादित्य योग शुरू हो जाएगा।

जून में सूर्य-बुध राशि बदलेंगे और शनि वक्री होगा –
सूर्य – 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
बुध – 7 जून को वृष राशि में प्रवेश करेगा। 24 जून को मिथुन राशि में जाएगा।
शनि – 17 जून को वक्री होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES