हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शराबियों के हुड़दंग मचाने का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो गुरुग्राम के साइबर हब इलाके का है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ऑल्टो कार में 5 युवक सवार हैं, जो शराब के नशे में पूरी तरह धुत हैं। एक युवक कार की छत पर पुशअप मार रहा है और 2 चलती कार की खिड़कियों से लटके हैं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दया चंद और सूरज डागर।
किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया
पीछे ड्राइविंग कर रहे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पुलिस तक पहुंचा और और पुलिस टीम ने तुंरत एक्शन लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। फिर कार नंबर नंबर HR72F6692 ट्रेस करके उसके मालिक तक पहुंची। गाड़ी गुरुग्राम के ही रहने वाले हरीश की है।
गाड़ी जब्त, 2 गिरफ्तार, 2 अभी फरार
हरीश के अनुसार, कार को उसके चाचा का लड़का दया चंद रविवार 28 मई की रात को मांग कर ले गया था, जो उसने अगले दिन 4 बजे वापस की। इसके बाद पुलिस दया चंद को पकड़ा और कार की छत पर पुशअप करने वाले सूरज डागर को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा नरबीर और काला थे, जिनकी तलाश जारी है। कार जब्त कर ली है।
पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेकर की कार्रवाई
वहीं कार का 6500 रुपए का चालान काटा गया है। ट्रैफिक DCP वीरेंद्र विज से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो पर संज्ञान लेकर हमने मामले में तुरंत कार्रवाई की है। सड़कों पर इस तरह की हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि अगर कोई हादसा हो जाता है तो पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया जाता।