Goa Offbeat Destinations गोवा के हिप्पी कल्चर पार्टी और मौज-मस्ती से अलग हटकर कुछ देखना चाहते हैं तो यहां दी जा ही जगहों का बनाएं प्लान। जो हैं बेहद खूबसूरत और यहं जाकर आप कर सकते हैं फुल एंजॉय।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Goa Offbeat Destinations: गोवा घूमने का सपना लगभग हर घुमक्कड़ की लिस्ट में शामिल होता है। बीच के अलावा ये डेस्टिनेशन एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए भी बेस्ट है और अगर कहीं आप पार्टी के शौकीन हैं, तब तो ये जगह आपको जन्नत से कम नहीं नजर आने वाली।
गोवा लगभग पूरे साल ही पर्यटकों से भरा रहता है बस गर्मी और बारिश के मौसम में इनकी तादाद थोड़ी कम होती है। शाम होते ही गोवा का नजारा बदलने लगता है। डूबते सूरज के साथ लाउड म्यूजिक और नाचते-गाते लोगों। कुछ लोगों का मानना है कि गोवा मौज-मस्ती करने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है, लेकिन ऐसा नहीं है गोवा में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जो सुकून भरे वेकेशन की तलाश करने वालों के लिए बेस्ट हैं, तो आइए जान लेते हैं इन जगहों के बारे में।
बैट आइलैंड वास्को डी गामा की बैना बीच से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है जहां तक बोट के जरिए पहुंचा जा सकता है। गोवा की इस जगह के बारे में कम ही लोगों को पता है जिस वजह से यहां भीड़ नहीं रहती। कपल्स के लिए ये आइलैंड एकदम परफेक्ट है। छोटी बीच और ढेर सारी हरियाली से भरा ये आइलैंड हनीमून के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी अच्छी जगह है।
गोवा की शानदार और सुकून भरी जगहों में शामिल है चोरला घाट। हरी-भरी घाटियां और ट्रॉपिकल जंगल चोरला घाट की खूबसूरती दोगुना करने का काम करते हैं। यहां पार्टनर के साथ आएं या फैमिली के साथ एंजॉयमेंट की फुल गारंटी है। गोवा के इस हिल स्टेशन में बर्ड वाचिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग करने के भी कई सारे ऑप्शन्स हैं।
गोवा के दूधसागर फॉल्स से अलग इस बार हरवलेम वाटरफॉल्स की खूबसूरती को करें एक्सप्लोर। हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित इस वाटरफॉल को देखना एक अलग ही एक्सपीरियंस है। इस वाटरफॉल का पानी जब पत्थरों पर गिरता है तो वो ये बेहद मनमोहक लगता है। दूर से देखने पर ये झरना किसी चमकीली लकीर जैसा लगता है। इस जगह के बारे में भी बहुत ज्यादा लोगों को नहीं पता जिस वजह से यहां का माहौल शांत रहता है। झरने के नजदीक रुद्रेश्वर मंदिर और अर्वलेम गुफाएं देखना मिस न करें।
डाबोलिम में हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ज्यादातर लोग उत्तर या दक्षिण की ओर जाते हैं। हालांकि, यदि आप पश्चिम की ओर वास्को की ओर जाते हैं, तो आपको एक खूबसूरत बीच देखने को मिलेगा, ये भी पर्यटकों की नजरों से दूर है। जापानी गार्डन से होते हुए ग्रैंडमदर होल बीच तक पहुंचा जा सकता है।