हरियाणा के जींद में डीआरडीए हाल में जिला परिवदेना समिति की बैठक में शिकायतें सुनने के लिए पहुंचे बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने नगर परिषद ईओ सुशील कुमार को सस्पेंड किया है। ईओ के खिलाफ अवैध अतिक्रमण को हटाने समेत कई तरह की शिकायतें मिल चुकी थी, जिसके बाद ईओ को मंत्री ने सस्पेंड के आदेश जारी किए।
बैठक में नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार (लाल घेरे में) को मंत्री ने सस्पेंड करने के आदेश दिए।
डीआरडीए हाल में जिला परिवेदना समिति की बैठक चल रही है। बैठक में 16 शिकायतें रखी गई, जिन पर सुनवाई चल रही है। शहर में मुख्य रास्तों से लेकर बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर परिषद द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी, जिस पर ईओ के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई करते हुए बिजली मंत्री ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा भी नगर परिषद ईओ के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं।