10 हजार कर्मचारियों को निकालेगी मेटा:ये छंटनी का दूसरा राउंड, पहले में 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था
April 19, 2023
4 दिन घटने के बाद फिर बढ़े कोरोना के केस:24 घंटे में 10 हजार 542 नए मामले, 38 मौतें; एक्टिव केस 63 हजार
April 19, 2023

राहुल ने चांदनी चौक में ‘मोहब्बत का शरबत’ पिया:दिल्ली के बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाए, लोगों से घिरे नजर आए… PHOTOS

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम दिल्ली के बंगाली मार्केट और चांदनी चौक के बाजारों में गोलगप्पे, चाट और शरबत का लुत्फ उठाया। वे यहां लोगों से घिरे नजर आए। उन्हें देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए। एक दिन पहले ही वे कर्नाटक में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

बंगाली मार्केट के नाथू स्वीट्स में राहुल गांधी ने गोलगप्पे खाए। इसके बाद वे पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके गए, जहां रमजान मनाया जा रहा है। चांदनी चौक में उन्होंने मोहब्बत का शरबत नाम का तरबूज शरबत पिया। इसके बाद वे कबाब खाने अल जवाहर रेस्टॉरेंट गए। उनके साथ फूड राइटर और ब्लॉगर कुणाल विजयकर भी थे।

राहुल बड़े दिनों बाद सफेद टीशर्ट से इतर ब्लू टीशर्ट में नजर आए। तस्वीर में राहुल गोलगप्पे के स्टॉल पर।

राहुल बड़े दिनों बाद सफेद टीशर्ट से इतर ब्लू टीशर्ट में नजर आए। तस्वीर में राहुल गोलगप्पे के स्टॉल पर।

मार्केट में राहुल अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे रहे, लेकिन लोगों से बेहद करीब से मिले।

मार्केट में राहुल अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे रहे, लेकिन लोगों से बेहद करीब से मिले।

चांदनी चौक के प्रसिद्ध मोहब्बत का शर्बत नाम की दुकान पर तरबूज का शर्बत पीने पहुंचे राहुल।

चांदनी चौक के प्रसिद्ध मोहब्बत का शर्बत नाम की दुकान पर तरबूज का शर्बत पीने पहुंचे राहुल।

अपनी मार्केट विजिट के दौरान वे लोगों से घिरे नजर आए। लोग उनसे मिलने और हाथ मिलाने को उत्सुक दिखे।

अपनी मार्केट विजिट के दौरान वे लोगों से घिरे नजर आए। लोग उनसे मिलने और हाथ मिलाने को उत्सुक दिखे।

राहुल अक्सर दिल्ली के बाजारों में खान-पान की चीजों का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं।

राहुल अक्सर दिल्ली के बाजारों में खान-पान की चीजों का लुत्फ उठाने के लिए जाते हैं।

एक दिन पहले कर्नाटक में बोले- कांग्रेस जो वादा करेगी, सरकार बनते ही पूरा करेग
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 23 दिन पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी रैली को संबोधित किया। भाल्की में राहुल ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपए का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें BJP की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए। कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्द से जल्द पूरा करेगी

कर्नाटक में राहुल ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी:कहा- ये राज्य की शान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बीते कई दिनों से दो डेयरी ब्रांड नंदिनी और अमूल को लेकर राजनीति हो रही है। इसी बीच रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी। उन्होंने डेयरी ब्रांड नंदिनी को कर्नाटक की शान बताया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES