सिद्धारमैया बोले- सूडान में फंसे भारतीयों को वापस कौन लाएगा:विदेश मंत्री का जवाब- उन पर हमारी नजर,
April 19, 2023
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के 16 बैट चुरा ले गए चोर
April 19, 2023

चीनी अस्पताल में आग का VIDEO, खिड़की से कूदे लोग:जान बचाने बेडशीट के सहारे लटके, AC यूनिट के ऊपर भी खड़े रहे; 29 की मौत

चीन की राजधानी बीजिंग के अस्पताल में आग लग गई। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए बेडशीट के सहारे खिड़की से कूद गए। कुछ लोग एयरकंडीशनिंग यूनिट के ऊपर भी खड़े हो गए। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने बताया कि कूदने की वजह से किसी की जान नहीं गई। कई लोग घायल हुए। इस घटना के वीडियो सामने आए हैं।

फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि आग मंगलवार दोपहर चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर नाम के हॉस्पिटल में लगी। घटना के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद 71 लोगों को बचाया गया। उन्होंने कहा- आग लगने के बाद कई लोग खिड़कियों से कूद गए। उन्हें काफी चोट आई है। कई लोगों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सबसे पहले घटना की 3 तस्वीरें देखें…

इस तस्वीर में एक महिला को बेडशीट के सहारे 7वीं मंजिल की खिड़की से निकलते हुए देखा जा सकता है।

इस तस्वीर में एक महिला को बेडशीट के सहारे 7वीं मंजिल की खिड़की से निकलते हुए देखा जा सकता है।

इस तस्वीर में चौथी और पांचवी मंजिल पर लोग AC यूनिट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इस तस्वीर में चौथी और पांचवी मंजिल पर लोग AC यूनिट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।

इस तस्वीर में अस्पताल की खिड़की से दूसरी इमारत पर कूदे कुछ लोग दिख रहे हैं।

इस तस्वीर में अस्पताल की खिड़की से दूसरी इमारत पर कूदे कुछ लोग दिख रहे हैं।

मदद के लिए चिल्ला रहे थे लोग
घटना के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला 7वीं मंजिल से बेडशीट को रस्सी की तरह इस्तेमाल करते हुए खिड़की के बाहर लटक जाती है। फिर धीरे-धीरे बेडशीट के सहार नीचे आती है। नीचे आते ही वो दूसरी बिल्डिंग की छत पर उतर जाती है। छत पर उसके साथ कई अन्य लोगों को भी देखा जा सकता है।

दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में लगे AC यूनिट पर कई लोग खड़े हैं। वो मदद के लिए चिल्ला रहे थे। कुछ लोग तो बिना किसी मदद या सहारे के वहां से कूद गए।

आग लगने की वजह साफ नहीं
अब तक यह साफ नहीं कि आग किस वजह से लगी। पुलिस ने एक बयान में कहा- इसकी वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। हम जांच कर रहे हैं। फिलहाल, ये कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी। अब तक सर्च ऑपरेशन के दो राउंड हो चुके हैं। आधें घंटे में ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था।

वहीं, पुलिस ने हॉस्पिटल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया है।

ये चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर की तस्वीर है। ये हॉस्पिटल 8 मंजिल का है।

ये चेन्फेंग गवर्नमेंट केयर सेंटर की तस्वीर है। ये हॉस्पिटल 8 मंजिल का है।

ये तस्वीर मंगलवार देर शाम की है। पुलिस जांच के लिए मौजूद रही।

ये तस्वीर मंगलवार देर शाम की है। पुलिस जांच के लिए मौजूद रही।

फैक्ट्री में भी आग, 11 लोगों की मौत
हॉस्पिटल के अलावा, वुयी काउंटी की एक फैक्ट्री में भी मंगलवार को ही आग लग गई। इसमें 11 कर्मचारी मारे गए। ये आग इस फैक्ट्री के कैमिकल यूनिट में लगी। पुलिस ने कहा- इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने मोर्चा जल्द संभाल लिया। इसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।

पुलिस के मुताबिक- इस फैक्ट्री में लकड़ी के दरवाजे बनाए जाते थे। इसके एक हिस्से में वो कैमिकल मौजूद थे, जिन्हें पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। किसी कर्मचारी की गलती से यह आग लगी। इस मामले में जांच जारी है। फैक्ट्री के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।

हेनान प्रांत में 38 लोगों की मौत हुई थी
हेनान प्रांत एनयांग शहर के वेनफेंग एरिया में मौजूद ट्रेड कंपनी के प्लांट में आग चीनी समय के मुताबिक सोमवार शाम को 4 बजकर 22 मिनट पर लगी थी। इस पर रात को करीब 11 बजे काबू पा लिया गया था। इसके तुरंत बाद म्यूनिसिपल फायर एंड रेस्क्यू स्क्वॉड ने तुरंत स्पॉट पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।

हादसे के बाद प्लांट के कई लोग लापता थे, रेस्क्यू टीम इनकी खोज में जुटी थी।

हादसे के बाद प्लांट के कई लोग लापता थे, रेस्क्यू टीम इनकी खोज में जुटी थी।

फायर के साथ ही पॉवर सप्लाई, पब्लिक सिक्योरिटी, इमरजेंसी मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया थी। स्थानीय पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था।

ये खबरें भी पढ़ें…

चीन के चांग्शा में 42 मंजिल इमारत में लगी आग, 36 फायर टेंडर और 280 फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे

चीनी शहर चांग्शा में एक 42 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस बिल्डिंग में सरकारी टेलिकोम कंपनी समेत कई अन्य कंपनियों के दफ्तर थे। हालांकि, घटना में अभी किसी के हताहत नहीं हुआ। 

लंदन के सदर्क में यूनियन स्टेशन के पास आग, कई ट्रेन रोकीं

लंदन के सदर्क में यूनियन स्ट्रीट रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई। एक रेलवे आर्च के नीचे आग लगी। पार्किंग एरिया से होती हुई आग स्टेशन तक फैल गई। इस पर काबू पाने के लिए 70 से ज्यादा फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया। 

प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड का घर जलाया, फोन पर दूसरी लड़की की आवाज सुनकर नाराज थी

टेक्सास में रहने वाली एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के घर में आग लगा दी। आग लगाने की वजह चौंका देने वाली है। उसने बॉयफ्रेंड के फोन पर किसी अन्य लड़की की आवाज सुन ली थी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES