18 अप्रैल को फ्यूल की कीमतें:पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी
April 18, 2023
अजीत डोभाल से मिले रूस के डिप्टी PM:आज इंटरगवर्नमेंटल कमीशन की मीटिंग में हिस्सा लेंगे, विजिट का मकसद ट्रेड बढ़ाना
April 18, 2023

60 साल में 40% मून मिशन फेल…फिर भी भारी खर्च:सबसे ताकतवर स्पेस मिशन भेजेंगे मस्क, अकेले US बजट से दुनिया

सोमवार को अमेरिका के टेक्सास शहर से अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट ‘स्टारशिप’ लॉन्च होना था। तकनीकी खराबी की वजह से इसके लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ये रॉकेट एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने बनाया है। नासा इसी रॉकेट से अपने ‘आर्टेमिस-2’ मून मिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इसमें इंसान को चांद पर भेजा जाएगा।

नासा ने मस्क की कंपनी के साथ इस मिशन के लिए 23 हजार करोड़ और 9 हजार करोड़ रुपए के दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। इसे दुनिया में एक बार फिर चांद को फतह करने की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, पिछले 60 सालों में 40% मून मिशन फेल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES