फिल्मों से कम नहीं हैं OTT शोज के बजट:100 करोड़ में बनी थी मेड इन हेवेन; मिर्जापुर 2 को बनने में लगे 60 करोड़
April 18, 2023
लखनऊ और चेन्नई के मैच शेड्यूल में हुआ बदलाव:चार की जगह 3 मई को होगा मुकाबला, लखनऊ के इकाना में खेला जाना है मैच
April 18, 2023

चेन्नई 4 कैच छोड़ने के बाद भी जीती:पहले ओवर में बोल्ड हुए विराट, दुबे ने 111 मीटर लंबा छक्का लगाया; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हरा दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में CSK ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 226 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु टारगेट से 8 रन पीछे रह गई। महेंद्र सिंह धोनी ने पावरप्ले में आसान सा कैच छोड़ने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस के 2 अहम कैच पकड़े।

शिवम दुबे ने स्टेडियम की छत पर 111 मीटर लंबा छक्का लगाया। अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंचीं और हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में 2 बीमर फेंकीं। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।

1. शिवम दुबे ने छत पर मारा छक्का
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। 10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के आउट हो जाने के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए। उन्होंने 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के स्टेडियम की छत पर भी मारे। एक 101 और दूसरा 111 मीटर लंबा था। जो इस IPL सीजन का सबसे लंबा छक्का रहा।

दुबे ने 13वें ओवर में हर्षल पटेल की बॉल पर 111 और 11वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को 101 मीटर लंबा छक्का लगाया। उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ 80 रन की पार्टनरशिप भी की।

शिवम दुबे ने 52 रन की पारी में 2 छक्के 100 से ज्यादा मीटर दूरी के लगाए।

शिवम दुबे ने 52 रन की पारी में 2 छक्के 100 से ज्यादा मीटर दूरी के लगाए।

2. हर्षल पटेल ने 2 बीमर फेंकीं, ओवर डिसमिस हुआ
बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पहली पारी के 20वें ओवर में 2 नो-बॉल फेंकीं, दोनों ही कमर से ऊपर रहीं। टी-20 के एक ही ओवर में कमर से ऊपर 2 नो-बॉल फेंकने पर गेंदबाज का ओवर डिसमिस कर दिया जाता था।

हर्षल को भी 2 गेंदें फेंकने के बाद ही हटा दिया गया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उनका ओवर पूरा किया। उन्होंने 4 गेंदों पर 9 ही रन दिए और एक विकेट भी लिया।

हर्षल ने इस तरह मोईन अली को कमर से ऊपर नो-बॉल फेंकी।

हर्षल ने इस तरह मोईन अली को कमर से ऊपर नो-बॉल फेंकी।

2 बीमर फेंकने के बाद अंपायर्स ने हर्षल पटेल का ओवर डिसमिस कर दिया। उन्होंने ओवर पूरा नहीं किया।

2 बीमर फेंकने के बाद अंपायर्स ने हर्षल पटेल का ओवर डिसमिस कर दिया। उन्होंने ओवर पूरा नहीं किया।

3. पहले ही ओवर में बोल्ड हुए कोहली
227 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 3 गेंदों पर एक चौके की मदद से 6 रन बना लिए। वह शानदार फॉर्म में लग रहे थे, लेकिन चौथी गेंद उनके बैट से लगने के बाद स्टंप्स से जा लगी। स्टंप्स से गेंद लगते ही गिल्लियां गिर गईं, जिस कारण इन-फॉर्म कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

20 साल के आकाश सिंह ने उन्हें आउट किया। उन्होंने मैच में कोई और विकेट नहीं लिया और 3 ओवर में 35 रन देकर अपना स्पेल खत्म किया।

विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके और 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके और 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

4. रहाणे का बेहतरीन बचाव
दूसरी पारी के 9वें ओवर में पांचवीं बॉल रवींद्र जडेजा ने गुड लेंथ फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा शॉट खेला, बॉल लॉन्ग ऑन की ओर जा रही थी। यहां अजिंक्य रहाणे ने हवा में उछलकर अपनी टीम के लिए अहम 5 रन बचा लिए।

मैक्सवेल इस बॉल से पहले 43 रन पर बैटिंग कर रहे थे, उन्होंने 76 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

अजिंक्य रहाणे ने इस तरह बाउंड्री पर उछलकर बेहतरीन जम्प किया। उन्होंने 5 रन बचाए।

अजिंक्य रहाणे ने इस तरह बाउंड्री पर उछलकर बेहतरीन जम्प किया। उन्होंने 5 रन बचाए।

5. तीक्षणा ने कॉट & बोल्ड छोड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच में 4 कैच छोड़े। शुरुआत स्पिनर महीश तीक्षणा ने की, उन्होंने पहले ही महिपाल लोमरोर का आसान सा कैच मिड-ऑफ पर छोड़ दिया। अगले ही ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने भी फाफ डु प्लेसिस का आसान सा कैच छोड़ा।

11वें ओवर की चौथी बॉल पर तीक्षणा ने अपनी ही गेंद पर डु प्लेसिस का कैच भी छोड़ा। आखिरी ओवरों में ऋतुराज गायकवाड ने भी दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा।

ऋतुराज गायकवाड ने 17वें ओवर में दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने मैच में कुल 4 कैच छोड़े।

ऋतुराज गायकवाड ने 17वें ओवर में दिनेश कार्तिक का कैच छोड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने मैच में कुल 4 कैच छोड़े।

6. धोनी ने 2 शानदार कैच पकड़े
मैच में 4 कैच छोड़ने के बाद भी चेन्नई जीत गई, क्योंकि धोनी, गायकवाड और रवींद्र जडेजा ने अहम मौकों पर कैच पकड़े। धोनी ने 12वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और 14वें ओवर में फाफ डु प्लेसिस के अहम कैच पकड़े। दोनों ही बैटर्स सेट थे और अगर टिके रहते तो टीम को जीत दिला कर ही मानते।

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम वैसे तो RCB का होम ग्राउंड है, लेकिन 20वें ओवर में धोनी के बैटिंग पर आते ही स्टेडियम ‘धोनी…धोनी…’ के नारों से गूंज उठा। धोनी ने मैच में एक ही गेंद खेली, जिस पर एक रन बना।

महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग पर आते ही स्टेडियम उनके नारों से गूंज उठा।

महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग पर आते ही स्टेडियम उनके नारों से गूंज उठा।

7. अनुष्का शर्मा पहुंचीं मैच देखने
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा इन दिनों बेंगलुरु में RCB के सभी मैच देखने पहुंचती हैं। चेन्नई के खिलाफ भी वह टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं। इससे पहले वह लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ मैच में भी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं।

अनुष्का शर्मा इस सीजन में तीसरी बार बेंगलुरु का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। टीम की हार के बाद वह निराश नजर आईं।

अनुष्का शर्मा इस सीजन में तीसरी बार बेंगलुरु का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। टीम की हार के बाद वह निराश नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES