नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ganga Pushkaralu Special Train: भारत में मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हर 12 साल में एक बार मनाया जाने वाला त्योहार गंगा पुष्करालु इस साल 22 अप्रैल से 3 मई तक मनाया जाएगा। इस त्योहार से पहले भारतीय रेलवे वाराणसी से विशाखापट्टनम के बीच विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। अगर आप भी इस त्योहार का हिस्सा बनने की इच्छा रख रहे हैं, तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है। चलिए जानते हैं इसी से जुड़ी कुछ मुख्य बातों के बारे में।
गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और इस दौरान पर्यटन में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा विशेष ट्रेन सेवा का विस्तार किया जाएगा। इसलिए कोशिश करें कि आप भी गर्मीं के मौसम में ट्रैवल प्लानिंग उस हिसाब से करें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा पुष्करालु महोत्सव के लिए 19 और 26 अप्रैल को विशाखापट्टनम से वाराणसी के लिए विशेष ट्रेनें रवाना होंगी। इसके बाद वापसी यात्रा 20 और 27 अप्रैल को होगी। वहीं गर्मी के मौसम के लिए चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों की शुरुआत मई और जून में होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो वाराणसी इस 12 दिवसीय भव्य उत्सव के लिए भक्तों की मेजबानी के लिए तैयार है, जो ज्यादातर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होंगे। त्योहार के दौरान वाराणसी और हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
मान्यताओं के अनुसार, पुष्कर नाम के एक भक्त ने हिंदू देवता शिव द्वारा पवित्र नदियों को शुद्ध करने की शक्ति प्राप्त की ,जिसके के बाद उन्होंने 12 पवित्र नदियों में प्रवेश करने का फैसला किया। इन नदियों में गंगा, नर्मदा, सरस्वती, यमुना, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी, भीमा, ताप्ती, तुंगभद्रा, सिंधु और प्राणिता शामिल हैं।
गंगा पुष्करालु त्योहार के दौरान, लोग खुद को पापों से मुक्त करने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाते हैं। पूर्वजों से संबंधित अनुष्ठानों और पूजा-पाठ को करने के लिए गंगा पुष्करालु को बहुत ही शुभ समय माना जाता है। इस दौरान लोग प्रार्थना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं।