सूडान में तख्तापलट के लिए सेना-पैरामिलिट्री के बीच लड़ाई:अब तक 97 लोगों की मौत; लगातार हो रहे हमले,
April 17, 2023
BJP को इस राज्य में लगा बड़ा झटका
April 17, 2023

ब्रिटेन में ड्राइवर को 731 मीटर घसीटा, मौत:चोर वैन चुराकर जा रहा था, रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चढ़ा दी

ब्रिटेन के वेल्स में एक डिलिवरी ड्राइवर अपनी ही वैन के नीचे आकर 731 मीटर तक घिसट गया। ये घटना 28 मार्च को हुई। 16 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने कहा- ड्राइवर अपनी गाड़ी को चोरी होने से बचा रहा था, तभी ये हादसा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि एक शख्स 54 साल के मार्क लैंग की कार चुराकर ले जा रहा था। उसे रोकने के लिए लैंग गाड़ी के सामने आ गए और चोर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद वो गिर गए। चोर रुका नहीं और गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाने लगे। इस दौरान जमीन पर गिरे लैंग गाड़ी के नीचे फंस गए और घिसटते चले गए।

ये डिलिवरी ड्राइवर मार्क लैंग की तस्वीर है।

ये डिलिवरी ड्राइवर मार्क लैंग की तस्वीर है।

मार्क के सिर पर गंभीर चोट आई थी
पुलिस ने कहा- हादसे के समय मार्क लैंग पार्सल डिलवरी कर रहे थे। उनकी वैन में कई पार्सल रखे थे। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें सिर में गंभीर चोट आई थी। उनके शरीर पर भी कई घाव थे। 18 दिन लैंग का इलाज चला, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

ये घटनास्थल की तस्वीर है। 28 मार्च को हुए हादसे के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया था।

ये घटनास्थल की तस्वीर है। 28 मार्च को हुए हादसे के बाद पुलिस ने आस-पास के इलाके को सील कर दिया था।

आरोपी पर लगे मर्डर के चार्ज
पुलिस ने बताया कि 31 साल के क्रिस्टोफर एल्गिफारी ने लैंग की गाड़ी चोरी करने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा- क्रिस्टोफर ने ही वैन चोरी करने के बाद मार्क को टक्कर मारी थी। उसे हादसे के फौरन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के बाद उसे 3 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया। उस पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने क्रिस्टोफर एल्गिफारी से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी।

ये आरोपी क्रिस्टोफर एल्गिफारी की तस्वीर है।

ये आरोपी क्रिस्टोफर एल्गिफारी की तस्वीर है।

ये खबर भी पढ़ें…

गलत एड्रेस पर पहुंची पुलिस, निर्दोष पर गोली चलाई VIDEO:घरेलू हिंसा की शिकायत मिली थी; मेक्सिको की घटना

न्यू मेक्सिको में तीन पुलिस ऑफिसर घरेलू हिंसा की शिकायत मिलने पर एक गलत घर पहुंच गए। इस बात का पता होने के बावजूद उन्होंने घर के मालिक- 52 साल के रॉबर्ट डोटसन पर गोली चला दी। इतनी ही नहीं पुलिस और मृतक की पत्नी के बीच फायरिंग भी हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES