पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली जल्द ही में फिल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?’ से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में सजल ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद किया है। उन्होंने बताया श्रीदेवी उनके लिए मां जैसी थीं। इसके अलावा उन्होंने इंडियन एक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की।
फिल्म मॉम 7 जुलाई 2017 को रिलीज हुई थी, जिसमें श्रीदेवी ने सजल की मां का किरदार निभाया था।
मैं श्रीदेवी जी के बहुत करीब थी
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सजल ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को यीद करते हुए कहा- ‘मैं श्रीदेवी जी के बहुत करीब थी। वो दुर्भाग्य से बहुत जल्द हमें छोड़कर चली गईं। मैंने वास्तव में उसके और मेरे रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की है।’
वो अपनी बेटी की तरह मुझे गाइड करती थीं
सजल ने आगे कहा- ‘वो मेरी मां की तरह थीं। हमारे बीच सिर्फ का काम का रिश्ता नहीं था। यह हमारे लिए उससे कई ज्यादा था। जब मैं मॉम की शूटिंग कर रहा थी, तो मैं भारत आईं थीं। उस वक्त वो मेरी मां से भी मिली थीं। फिल्म रिलीज होने से पहले मेरी मां हमें छोड़कर चली गयी और फिर कुछ महीनों के बाद श्रीदेवी जी सच में हमें छोड़कर चली गईं। यह बहुत ही भावनात्मक बंधन था। हम घंटों फोन पर बात करते थे और वो बिल्कुल अपनी बेटी की तरह मुझे गाइड करती थीं मैं सचमुच उन्हें बहुत याद करती हूं।’
ये तस्वीर फिल्म मॉम की शूटिंग के दिनों की है, जिसमें पाकिस्तानी एक्टर अदनान और सजल श्रीदेवी की फैमिली के साथ लंच कर रहे हैं।
देशों के विवाद का असर काम पर पड़ता है
सजने ने कहा- ‘लेकिन मेरे कहना है कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कलाकार दोनों देशों के तनाव में फंस जाते हैं। इससे हमारे काम पर असर पड़ता है। जब मैंने बॉलीवुड में काम किया तो मुझे बहुत प्यार और रिस्पेक्ट मिली, जो आज तक मेरे दिल के बेहद करीब है।’
कला और कलाकार के बीच राजनीति नहीं आनी चाहिए।
सजल बोलीं- ‘मैं फिर से भारत में काम करना चाहूंगी। लेकिन मुझे नहीं पता है कि ऐसा कब होगा। देखते हैं भविष्य में मेरे लिए क्या रखा है। मैं इस बारे में सालों-साल से बात कर रही हूं। देखते हैं कि भविष्य में मेरे लिए क्या रखा है?’
‘मुझे लगता कला और कलाकार के बीच राजनीति नहीं आनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि ये दीवार जो इंडिया और पाकिस्तान के बीच बनी हैं, वो खत्म हो जाए।’