असद का एनकाउंटर करने वाली STF की कहानी:न्यूयॉर्क पुलिस से मिला आइडिया, श्रीप्रकाश पहला टारगेट
April 15, 2023
वैशाख महीने की एकादशी 16 अप्रैल को:कई यज्ञों का पुण्य देता है वरुथिनी एकादशी व्रत, इस पर्व पर अन्न और जलदान करने की परंपरा
April 15, 2023

हरियाणा में अब PHC स्तर पर भी होगी ECG:स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया ऐलान; बोले, मैं नहीं चाहता मरीजों को भटकना पड़े

हरियाणा में अब PHC स्तर पर ECG की सुविधा मुहैया होगी। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां ग्रामीण स्तर के सभी हेल्थ सेंटरों पर ECG की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसका ऐलान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया है। विज ने कहा कि हम अपने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ECG सुविधा देने जा रहे हैं, ताकि मरीज के प्राथमिक लक्षणों का वहीं पर ही पता लगाया जा सके।

राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए WHO दिशा-निर्देशानुसार अध्ययन कराया जा रहा है कि कहां और कितनी क्षमता की स्वास्थ्य सेवाएं चाहिए। इसका जिम्मा एक कंपनी को सौंपा गया है, जो सरकार को एक रिपोर्ट तैयार करके देगी।

विज बोले, मरीजों को न भटकना पड़े
विज ने कहा कि ज्यादातर लोग बड़े अस्पतालों में हृदय का इलाज कराने के लिए जाते हैं। मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। उनका लक्ष्य है कि हरियाणा से एक भी मरीज अपना इलाज कराने के लिए बाहर किसी अन्य राज्य या शहर न जाए। उसे हमारे राज्य में ही सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया हों। कहा कि कुछ लोगों को कुछ हार्ट का रोग नहीं भी होता है, लेकिन लक्षण की जांच के लिए प्रत्येक PHC में ECG की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

अस्पतालों में कैथलैब बनाने की योजना
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास हरियाणा में 4 कैथलैब हैं और राज्य के अस्पतालों में ओर नए कैथलैब स्थापित करने के लिए योजना बनाई जा रही है। कहा कि ‘‘मैं सोचता हूं कि हमारे पास PGI और एम्स जैसे संस्थान कई शहरों में हैं। हमें हरियाणा या आसपास के राज्यों में चाहिए कि सेटैलाईट या छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, ताकि ऐसे मरीजों की देखभाल वहीं की जा सके। इन अस्पतालों से केवल रेफर मामले ही PGI या एम्स में जाने चाहिए, ताकि वह अपनी रिसर्च कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES