IPL में शुक्रवार रात को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में SRH ने 23 रन से जीत दर्ज की। टीम के इंग्लिश ओपनर हैरी ब्रुक ने 100 रन की नाबाद पारी खेली।
KKR के खिलाड़ी आंद्रे रसेल चोटिल हो कर बाहर हो गए। वहीं, हैरी ब्रुक को 10वें ओवर में जीवनदान मिला। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
दसवें ओवर में हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान
दसवें ओवर में हैरी ब्रूक को जीवनदान मिला। ब्रुक 45 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दसवें ओवर में कोलकाता के स्पिनर सुयश शर्मा बॉल कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रूक ने गेंद को सीधी दिशा में खेलने की कोशिश की। बॉल उठी और सीधे सुयश के हाथों में आई, लेकिन सुयश के हाथ से कैच ड्रॉप हो गया।
हैरी ब्रूक को हाफ सेंचुरी से पहले जीवनदान मिला।
3 विकेट लेने के बाद आंद्रे रसेल चोटिल हुए
KKR के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 2.1 ओवर में तीन विकेट लेने के बाद चोटिल हो गए। दरअसल, 19वें ओवर में रसेल अपना तीसरा ओवर फेंकने आए। पहली ही बॉल पर उन्होंने अभिषेक को आउट किया। पहली बॉल फेंकने के दौरान ही उनके पैर में चोट लग गई। मेडिकल टीम उन्हें बाहर ले गई।
रसेल मैच में पांचवें ओवर के दौरान आए थे। उन्होंने IPL 2023 में अपनी पहली ही बॉल पर मयंक अग्रवाल का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने उसी ओवर में राहुल त्रिपाठी का भी विकेट लिया।
रसेल को मेडिक्स की टीम ले कर गई। हालांकि रसेल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे।
नीतीश राणा ने एक ओवर में 28 रन बनाए
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठवें ओवर में 28 रन जड़ दिए। हैदराबाद के पेसर उमरान मालिक बॉलिंग कर रहे थे। नीतीश ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।
ऐसा रहा छठा ओवर
राणा ने 41 में 75 रन की पारी खेली।
वॉशिंगटन ने राणा का कैच छोड़ा, अगले ओवर में पकड़ा
16वें ओवर की चौथी बॉल पर नीतीश राणा का कैच ड्रॉप हुआ। यानसन की बॉल पर राणा ने डीप स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। फील्डिंग पर मौजूद वॉशिंगटन सुंदर ने राणा का कैच ड्रॉप कर दिया। तब राणा 69 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
अगले ही ओवर की तीसरी बॉल नटराजन ने की। राणा ने डीप कवर पर शॉट खेला वॉशिंगटन ने ही लिया। इस तरह राणा 75 रन बना कर पवेलियन लौटे।
वाशिंगटन सुंदर ने मैच में कुल दो कैच लपके।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…