लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों को एक साथ आने के लिए कई नेता कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत एनसीपी नेता शरद पवार ने गुरुवार शाम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। ये बैठक खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई। इससे पहले राहुल बुधवार को नीतीश कुमार से मिले थे।
बैठक के बाद राहुल ने कहा कि हम सब एकजुट हैं। वहीं, खड़गे ने कहा कि देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक होकर लड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे खुशी है कि शरद पवार मुंबई से हमसे मिलने आए और हमारा मार्गदर्शन किया।
शरद पवार बोले- ममता और केजरीवाल से भी बात होनी चाहिए
शरद पवार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी विपक्षी दलों के नेताओं से बात होनी चाहिए। ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से भी बात होनी चाहिए। हमें उनके पास जाकर बात करना चाहिए। हम विपक्ष को एकजुट करने के लिए सबको साथ लेकर आगे चलेंगे।
नीतीश कुमार ने भी राहुल गांधी से भी मुलाकात की
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर राहुल गांधी से मिले। मुलाकात के बाद नीतीश और राहुल ने मीडिया से बातचीत की। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है। अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली आवास पर राहुल गांधी से मुलाकात करते नीतीश और तेजस्वी।
कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं नीतीश
इन नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति के लिए अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आज विपक्षी एकता को लेकर कोई कदम उठाया जा सकता है। नीतीश कुमार पहले से भी विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं। वे पहले भी कांग्रेस को साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं।
कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं। RJD और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश UPA के कुनबे को बढ़ा सकते हैं। नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए राजी कर सकते हैं। जहां तक PM पद की दावेदारी की बात है, नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ही नेता चुना जाएगा।
राहुल से मिलने के बाद केजरीवाल से मिले नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार की शाम दोनों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल ने मीटिंग के बाद कहा कि इस समय देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यह जरूरी है कि देश की सब विपक्षी पार्टियां साथ आकर सरकार को बदले। नीतीश कुमार ने जो पहल की है, हम उसके साथ हैं।
केजरीवाल ने आगे कहा कि इस वक्त देश में आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है। केंद्र के खिलाफ हम सबको मिलकर रहना होगा।
केजरीवाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पूरी बातचीत हो गई है। तय हो गया है कि विपक्षी एकता के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे। सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे।
केजरीवाल से नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान राघव चड्ढा, संजय सिंह, तेजस्वी यादव और मनोज कुमार झा भी मौजूद रहे।
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केजरीवाल की 2 बड़ी बातें …
सभी विपक्ष साथ आकर केंद्र सरकार को बदले: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा की देश में इस समय एक आम आदमी के लिए अपने घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। अब बहुत जरूरी है कि सभी विपक्ष और सारा देश एक साथ आकर केंद्र सरकार बदले। ऐसी सरकार आनी चाहिए, जो इस देश को विकास दे सके। देश के लोगों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिला सके।