इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी लगाई, लेकिन आखिरी ओवर में वह आउट हो गए। टीम को 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी, यहां राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी। पहली पारी में मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए।
मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर
1. राशिद-मोहित ने चटकाए विकेट
पहली पारी में पंजाब से मैथ्यू शॉर्ट बड़ी पारी खेलते नजर आ रहे थे, लेकिन 7वें ओवर में राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया। राशिद के बाद मोहित शर्मा ने अहम मौकों पर जितेश शर्मा और सैम करन के विकेट लिए। इन विकेट से पंजाब बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
राशिद खान ने मैथ्यू शॉर्ट को गुगली से बोल्ड किया।
2. शुभमन गिल की पारी
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल ने रिद्धिमान साहा के साथ तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की। गिल ने फिर IPL करियर की 16वीं फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
3. आखिरी ओवर
गुजरात को आखिरी 6 गेदों में 7 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर सिंगल आया, शुभमन गिल दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन आया। 2 गेंदों में 4 रन की जरूरत थी, यहां राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
शुभमन गिल 20वें ओवर में टीम को जीत दिलाने से पहले आउट हो गए।
यहां देखें मैच में बना रिकॉर्ड…
अब पढ़ें मैच रिपोर्ट…
पावरप्ले में पंजाब ने 2 विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह का विकेट गंवा दिया। शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट ने पंजाब की पारी संभाली, लेकिन चौथे ही ओवर में धवन भी कैच आउट हो गए। हालांकि टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए।
पंजाब से एक भी फिफ्टी नहीं आई
पंजाब से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। जितेश शर्मा 25, शाहरुख खान 23, सैम करन 22, भानुका राजपक्षा 20, शिखर धवन 8 और ऋषि धवन एक रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह अपना खाता भी नहीं खोल सके। हरप्रीत बरार 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहित शर्मा को 2 विकेट
गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पंजाब के बैटर्स को खुल कर रन बनाने नहीं दिए। मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और जोशुआ लिटिल को 1-1 विकेट मिला। 2 बैटर रन आउट हुए।
ऐसे गिरे पंजाब के विकेट…
शिखर धवन इस सीजन में पहली बार 10 रन से कम के स्कोर पर आउट हुए।
पावरप्ले में गुजरात की तेज शुरुआत
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की। साहा 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए।
कगिसो रबाडा ने रिद्धिमान साहा के रूप में IPL में अपना 100वां विकेट लिया।
शुभमन गिल ने 16वीं IPL फिफ्टी लगाई
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने आखिर तक बैटिंग की। उन्होंने 41 बॉल में अपने IPL करियर की 16वीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने ओपनर रिद्धिमान साहा के साथ 48 और साई सुदर्शन के साथ 41 रन की अहम पार्टनरशिप की। वह 67 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए।
साहा ने 30 रन बनाए
गुजरात के बाकी बैटर्स में रिद्धिमान साहा 30, साई सुदर्शन 19 और हार्दिक पंड्या 8 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 17 और राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पंजाब से अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार और सैम करन को 1-1 विकेट मिला।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
सैम करन ने 20वें ओवर में शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया।
गुजरात ने यश दयाल को बाहर किया
कप्तान हार्दिक पंड्या इंजरी से उभरने के बाद फिर टीम का हिस्सा बने। यश दयाल की जगह मोहित शर्मा को जगह मिली। यश के खिलाफ पिछले मैच में KKR के बैटर रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 लगातार छक्के लगाए थे, जिस कारण टीम मैच हार गई थी।
पंजाब में रबाडा, राजपक्षा की वापसी
पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने नाथन एलिस की जगह कगिसो रबाडा और सिकंदर रजा की जगह भानुका राजपक्षा को प्लेइंग-11 में शामिल किया। राहुल चाहर दूसरी पारी में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे। लियाम लिविंगस्टोन टीम का हिस्सा नहीं थे।
टॉस के दौरान हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और कमेंटेटर साइमन डॉल।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय शंकर।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल चाहर।
गुजरात-पंजाब मैच के फोटोज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा एक्टर अरबाज खान के साथ मैच देखने स्टेडियम पहुंची।
जितेश शर्मा 25 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार हुए।
IPL मैच देखने भारी संख्या में दर्शक मोहाली स्टेडियम पहुंचे।
36 रन की पारी के दौरान शॉट खेलते मैथ्यू शॉर्ट।
मैच से पहले चर्चा करते गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी।
मोहाली में मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन।