हरियाणा में ओल्ड पंचकूला स्थित खड़क मंगोली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शरीर पूरा नीला था और उसके नाक से काफी खून निकल रहा था। सूचना पाते ही ACP क्राइम और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की।
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण।
परिजनों ने सुबह देखा शव
मृतक की पहचान शिवा उम्र 21 साल गांव खड़क मंगोली निवासी के रूप में हुई है। गुरुवार शाम 5 बजे शिवा को किसी का मैसेज आया था। उसके बाद वह घर से निकल गया और रात भर घर नहीं लौटा। सुबह करीब 7 बजे परिजनों ने घर के पास बनी झुग्गी के बाहर शिवा का शव देखा।
मृतक शिवा का फाइल फोटो।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने के कारण का पता लग पाएगा। पुलिस जांच में जुट गई है।