अब ट्वीट से कमाई भी होगी:कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मस्क का प्लान, ट्वीट के शब्दों की सीमा 280 से 10,000 की
April 14, 2023
अमेरिकी सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने वाला सैनिक गिरफ्तार:US एयरफोर्स का कर्मचारी था 21 साल का जैक,
April 14, 2023

इंफोसिस के चौथी तिमाही के नतीजे:नेट प्रॉफिट 7.8% बढ़ा, ₹17.50 का डिविडेंड देगी; 3,611 एम्प्लॉइज ने कंपनी छोड़ी

IT की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार (13 अप्रैल) को Q4FY23 यानी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के रिजल्ट्स अनाउंस किए हैं। इस तिमाही में इंफोसिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 7.8% बढ़कर 6,128 करोड़ रुपए रहा।

एक साल पहले की इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,686 करोड़ रुपए रहा था। इससे पहले की तिमाही यानी Q3FY23 में नेट प्रॉफिट 6,586 करोड़ रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में कमी आई है। बाजार अनुमान से भी इंफोसिस के नतीजे कमजोर रहे हैं।

Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़ा
Q4 FY23 में कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 32,276 करोड़ रुपए रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 (FY24) के लिए रेवेन्यू में 4 से 7% ग्रोथ का अनुमान जताया है।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13% बढ़ा
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस तिमाही में 13% बढ़कर 7,877 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 6,956 करोड़ रुपए रहा था। वहीं पिछली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,242 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस का ऑपरेटिंग मार्जिन 21% रहा, जो दिसंबर तिमाही में 21.5% और एक साल पहले की तिमाही में 21.5% रहा था।

17.50 रु का डिविडेंड देगी कंपनी
साथ ही इंफोसिस के बोर्ड ने मार्च में समाप्त इस फाइनेंशियल ईयर (FY23) के लिए 17.50 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की अनाउंसमेंट की है। कंपनी ने इस डिविडेंड पेमेंट की रिकॉर्ड डेट 2 जून तय की है। वहीं 3 जुलाई तक डिविडेंड की राशि योग्य शेयरहोल्डर्स के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी जाएगी। कंपनी ने 28 जून 2023 को अपनी 42वीं एनुअल मीटिंग की भी अनाउंसमेंट की है।

इससे पहले कंपनी ने 16.50 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड पे किया था। इस तरह फाइनेंशियल ईयर 23 में कंपनी टोटल 34 रुपए का डिविडेंड दिया है, जो FY22 की तुलना में 9.7% ज्यादा है। कंपनी ने FY23 के लिए लगभग 14,200 करोड़ रुपए के टोटल डिविडेंड की अनाउंसमेंट की है।

Q4 में 3,611 एम्प्लॉइज ने कंपनी छोड़ी
कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च (Q4FY23) तिमाही में एट्रिशन रेट यानी नौकरी छोड़ने की दर गिरकर 20.9% हो गई है। इससे पहले दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में एट्रिशन रेट 24.3% और पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही (Q4FY22) में यह 27.7% रही थी। जनवरी-मार्च (Q4FY23) तिमाही में 3,611 एम्प्लॉइज ने कंपनी छोड़ी है।

कंपनी की टोटल वर्कफोर्स अब 3,43,234 एम्प्लॉइज की रह गई है। एट्रिशन रेट एक मीट्रिक है, जिसका इस्तेमाल कर्मचारियों की कंपनी छोड़ने की गणना करने के लिए किया जाता है। HR एट्रिशन रेट का इस्तेमाल रिक्त पदों की संख्या की गणना कर नई नियुक्ति के लिए करता है।

रिजल्ट से पहले इंफोसिस का शेयर 3.14% गिरा
रिजल्ट से पहले इंफोसिस के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 3.14% यानी 44.90 रु की गिरावट के साथ 1,383.40 पर बंद हुआ है। इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5.74 लाख करोड़ रुपए का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES