हरियाणा के सोनीपत निवासी एक महिला ने धोखाधड़ी से रोहतक के व्यक्ति के साथ शादी करने का मामला सामने आया है। महिला की पहले ही शादी हो चुकी है और तलाक भी नहीं हुआ। यहां तक कि मां-बेटी ने पीड़ित को ही धमकाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने IG को शिकायत दी।
रोहतक के जवाहर नगर निवासी सोमनाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 4 नवंबर 2017 को सोनीपत निवासी महिला के साथ साधारण तौर पर हुई थी। जिसके बाद उनको कोई बच्चा नहीं है। बाद में उसे पता चला कि उसकी पत्नी की पहले शादी हो चुकी है और पहले पति से तलाक तक नहीं हुआ है।
पहले पति के साथ भी संबंध
उसकी पत्नी अपने पहले पति से अभी भी बात करती रहती थी और पति-पत्नी वाले संबंध हैं। जब उसने अपनी सास से बात की तो उसने कहा कि हम तो ऐसे ही लोगों को फंसाकर झूठी शादी करवाते हैं। वहीं ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठते हैं। साथ ही पीड़ित को धमकी दी कि अगर इसके बारे में शिकायत दी तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
धमकी देकर पैसों की डिमांड
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने 12 जुलाई 2022 को उसकी माता के साथ मारपीट करके व जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद भी उन्होंने सुधरने का एक और मौका दिया। लेकिन अब भी जान से मारने की धमकियां दे रही है। साथ ही पैसे की डिमांड भी करने लगी। शादी कैंसल करवाने के लिए कोर्ट में भी केस किया हैं, जिसकी तारिख 18 मई है।
पत्नी समेत 3 पर मामला दर्ज
इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए पीड़ित ने अधिकारियों के चक्कर लगाए। IG को शिकायत देने के बाद उसकी पत्नी, सास व पत्नी के पहले पति के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। वहीं पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच करके न्याय दिलाने की गुहार लगाई।