श्रीहरि की पूजा का महीना:7 अप्रैल से 5 मई तक रहेगा वैशाख मास, स्नान-दान और भगवान विष्णु का अभिषेक करने से बढ़ता है पुण्य
April 7, 2023
सुयश ने पहले IPL मैच में 3 विकेट लिए:प्लेइंग-11 में नहीं थे, इम्पैक्ट प्लेयर बने; एक भी लिस्ट-ए या टी-20 मैच नहीं खेला था
April 7, 2023

शाहरुख-विराट का पठान डांस:DRS में बचे गुरबाज की फिफ्टी, डूप्लेसी बोल्ड हुए तो कमेंटेटर बोले- इतने गैप से तो ट्रक गुजर जाता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स मैदान पर KKR ने पहली पारी में 203 रन बनाए। जवाब में RCB 123 रन ही बना सकी। शार्दूल ठाकुर और स्पिनर्स टीम की जीत के हीरो रहे।

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने विराट कोहली के साथ झूमे जो पठान गाने पर डांस किया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने DRS में बचने के बाद फिफ्टी लगाई और वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ही बॉलिंग पर बेहतरीन कैच पकड़ा। फाफ डु प्लेसीस का विकेट देख कमेंट्रेटर बोले – इतने गैप से तो ट्रक भी गुजर जाता। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका इम्पैक्ट आगे स्टोरी में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए 

DRS में बचे गुरबाज ने जड़ी फिफ्टी
KKR के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन पारी के 8वें ओवर में शाहबाज अहमद ने पहली ही गेंद पर उन्हें LBW कर दिया। गुरबाज इस वक्त 30 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने बचने के लिए रिव्यू लिया, रिव्यू में दिखा कि बॉल गुरबाज के ग्लव्स से लगी थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और गुरबाज नॉटआउट रहे।

इम्पैक्ट: गुरबाज इस DRS के बाद नाबाद रहे और IPL में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी। वह 44 बॉल में 57 रन बनाकर कर्ण शर्मा का शिकार बने। लेकिन वह अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबार चुके थे।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने LBW करार दिए जाने के बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में वह नॉटआउट रहे और मैच में अपनी फिफ्टी पूरी की।

रहमानुल्लाह गुरबाज ने LBW करार दिए जाने के बाद रिव्यू लिया। रिप्ले में वह नॉटआउट रहे और मैच में अपनी फिफ्टी पूरी की।

2 बॉलर्स ने हैट्रिक चांस बनाए
पहली पारी में बेंगलुरु के 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक चांस बनाए, यानी उन्होंने 2 बार लगातार गेंदों पर 2 विकेट लिए। पारी के चौथे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर डेविड विली ने मनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर को बोल्ड किया, लेकिन वे अगली गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक नहीं ले सके।

इसी पारी के 12वें ओवर में दूसरी और तीसरी बॉल पर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने रहमानुल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल को कैच आउट कराया। हालांकि, वे भी अगली गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। कर्ण और विली दोनों ने 2-2 विकेट के साथ ही अपना स्पेल खत्म किया।

इम्पैक्ट: विली के विकेट ने कोलकाता को पावरप्ले में बैकफुट पर धकेला। कर्ण ने सेट बैटर गुरबाज और विस्फोटक बैटर आंद्रे रसेल के विकेट लिए। दोनों ही अगर पिच पर रहते तो स्कोर 30-40 रन ज्यादा भी हो सकता था।

डेविड विली ने 16 रन देकर 2 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। कर्ण शर्मा ने 3 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल के विकेट लिए।

डेविड विली ने 16 रन देकर 2 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया। कर्ण शर्मा ने 3 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज और आंद्रे रसेल के विकेट लिए।

रिंकू सिंह ने 101 मीटर का छक्का मारा
KKR के बैटर रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर 101 मीटर का छक्का मारा। ओवर की तीसरी बॉल हर्षल ने फुल टॉस फेंकी, रिंकू ने इस पर डीप मिड-विकेट की दिशा में 101 मीटर लंबा छक्का मार दिया। इस ओवर में उन्होंने एक-एक चौका और छक्का भी लगाया।

हालांकि रिंकू इसी ओवर में 46 रन के निजी स्कोर पर हर्षल की बॉल पर आउट हुए, लेकिन आउट होने से पहले वह शार्दूल ठाकुर के साथ 103 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे।

इम्पैक्ट: रिंकू सिंह की पारी और उनकी शार्दूल ठाकुर के साथ पार्टनरशिप ने कोलकाता को 200 रन के पार पहुंचाया।

KKR के रिंकू सिंह ने मैच में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया।

KKR के रिंकू सिंह ने मैच में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया।

कोहली-प्लेसिस ऑफ ब्रेक के झांसे में आए, कमेंट्रेटर बोले- इतने गैप से तो ट्रक भी गुजर जाता
बेंगलुरु के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ऑफ ब्रेक बॉल के झांसे में आ गए। विराट कोहली को सुनील नरेन और डुप्लेसिस को वरुण चक्रवर्ती ने एक जैसी ऑफ ब्रेक बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद और बल्ले के बीच फासले को देख कमेंट्रेटर बोले – इतने गैप से तो ट्रक भी गुजर जाता।

विराट कोहली पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड हो गए।

विराट कोहली पांचवे ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड हो गए।

LBW के लिए DRS लिया, कैच आउट हो गया बैटर
दूसरी पारी में KKR के सुयश शर्मा ने बेंगलुरु के कर्ण शर्मा को फुलर लेंथ गेंद फेंकी। 15वें ओवर की इस बॉल पर कोलकाता ने LBW की अपील की। जिसे अंपायर ने नकार दिया। बॉलर ने LBW के लिए रिव्यू लिया।

रिप्ले में दिखा कि बॉल बैटर के पैड की बजाय बैट से लगी थी। अंपायर ने रिप्ले में देखा कि बैट से लगने के बाद स्लिप में खड़े फील्डर नीतिश राणा ने बॉल को कैच कर लिया था। इस कारण कर्ण शर्मा कैच आउट हो गए।

इम्पैक्ट: कर्ण शर्मा बेंगलुरु के 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। उनके जाने के 3 ओवर बाद ही 18वें ओवर में टीम ऑलआउट हो गई। जिस कारण कोलकाता को 81 रन से जीत मिली।

सुयश शर्मा और KKR ने LBW के लिए रिव्यू लिया था। लेकिन बैटर कैच आउट करार दिए गए।

सुयश शर्मा और KKR ने LBW के लिए रिव्यू लिया था। लेकिन बैटर कैच आउट करार दिए गए।

वरुण चक्रवर्ती ने पकड़ा बेहतरीन कैच
दूसरी पारी का 18वां ओवर कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती फेंक रहे थे। ओवर की चौथी बॉल उन्होंने फुलर लेंथ फेंकी, बेंगलुरु के आकाश दीप ने बड़ा शॉट खेला। लेकिन बॉल शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़ी हो गई। सर्कल में कोई फील्डर नहीं खड़ा था। ऐसे में वरुण खुद ही अपनी बॉलिंग पर कैच लेने पहुंचे गए।

वरुण ने बेहतरीन तरीके से गेंद को जज किया, उन्होंने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच लेने के लिए मना किया और डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।

इम्पैक्ट: आकाश दीप बेंगलुरु के 10वें विकेट के रूप में आउट हुए। इस विकेट के बाद बेंगलुरु 81 रन से मैच हार गई और वरुण को मैच का चौथा विकेट मिला।

वरुण चक्रवर्ती ने इस तरह डाइव लगाकर कैच पूरा किया।

वरुण चक्रवर्ती ने इस तरह डाइव लगाकर कैच पूरा किया।

वरुण चक्रवर्ती ने मैच में 4 विकेट लिए।

वरुण चक्रवर्ती ने मैच में 4 विकेट लिए।

विराट ने शाहरुख के साथ किया डांस
बॉलीवुड सुपरस्टार और किंग खान के नाम से फेमस कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान मैच देखने के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी इस दौरान मैच देखने पहुंचीं।

मैच के बाद शाहरुख ने क्रिकेट के किंग विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों से बात भी की। विराट और शाहरुख मैदान झूमे जो पठान गाने के डांस स्टेप्स पर भी थिरकते नजर आए।

झूमे जो पठान गाने पर डांस करते शाहरुख खान और विराट कोहली।

झूमे जो पठान गाने पर डांस करते शाहरुख खान और विराट कोहली।

विराट कोहली और शाहरुख खान मैच के बाद इस तरह बातचीत करते नजर आए।

विराट कोहली और शाहरुख खान मैच के बाद इस तरह बातचीत करते नजर आए।

शाहरुख ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के सामने अपना ट्रेडमार्क पोज दिया।

शाहरुख ने मैच खत्म होने के बाद दर्शकों के सामने अपना ट्रेडमार्क पोज दिया।

अब देखें मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी मैच देखने पहुंचीं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी मैच देखने पहुंचीं।

बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद टीम के सभी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।

शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद टीम के सभी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में IPL डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने मैच में 3 विकेट लिए।

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में IPL डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने मैच में 3 विकेट लिए।

क्रिकेट से जुड़ी ये खबरें पढ़ें…

कोलकाता ने बेंगलुरु को 81 रन से हराया:शार्दुल ठाकुर की फिफ्टी ने पलटा गेम; वरुण को 4, सुयश को 3 विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। ईडन गार्डन्स मैदान पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में RCB 17.4 ओवर में 123 रन ही बना सकी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES