दुनिया की सबसे बड़ी साइबर क्राइम वेबसाइट सीज:FBI समेत 17 देशों की खुफिया एजेंसियों ने ऑपरेशन चलाया,
April 6, 2023
संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन:अडाणी मामले पर विपक्षी दलों का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
April 6, 2023

हनुमान जयंती पर दिल्ली-बंगाल-बिहार में फोर्स तैनात:जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति, हुगली में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

आज देशभर में हनुमान जयंती मनाई जाएगी। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। कई राज्यों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। पिछले हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए राज्यों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इन राज्यों में बंगाल, बिहार के साथ दिल्ली भी शामिल हैं, जहां के जहांगीरपुरी इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी। बंगाल के हुगली में पिछले दिनों पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, इसे देखते हुए पुलिस ने इलाके में माहौल का जायजा लेने के लिए रात में फ्लैग मार्च किया।

पश्चिम बंगाल के हुगली में पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रात को फ्लैग मार्च निकाला।

पश्चिम बंगाल के हुगली में पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रात को फ्लैग मार्च निकाला।

दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी
दिल्ली पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) व अन्य हिंदू संगठनों को जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। पुलिस ने दो शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। एक शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी, दूसरी यात्रा दिन में 2-3 बजे निकाली जाएगी। पुलिस ने रूट तैयार कर लिया है और संगठनों को कानून के दायरे में रहते हुए यात्रा निकालने के लिए कहा है।

पुलिस ने बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा निकालने की परमिशन देने से मना कर दिया। पुलिस ने इसके पीछे लॉ एंड ऑर्डर का हवाला दिया था। बता दें कि पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव हो गया था। आज 2 शोभायात्रा निकाली जाएंगे। आयोजकों से बात हो गई है। जो रूट उन्हें बताया गया है उसी पर यात्रा निकाली जाएगी।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल से ही पुलिसबल तैनात है। यहां आज दो शोभायात्रा निकाली जाएंगीं।

दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल से ही पुलिसबल तैनात है। यहां आज दो शोभायात्रा निकाली जाएंगीं।

केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी- हर चीज पर नजर रखें
पिछले हफ्ते रामनवमी पर हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की। मंत्रालय ने कहा कि हनुमान जयंती पर शांति बनी रहे, इसके लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखें। हर ऐसी चीज पर नजर रखें, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो।

कलकत्ता HC ने कहा- बंगाल सरकार केंद्र से फोर्स मांगे

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को बंगाल सरकार को इसी सिलसिले में निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा- अगर आपके पास पुलिस कम है तो आप केंद्र से फोर्स मांगिए और केंद्र सरकार भी तुरंत आपकी अपील पर कदम उठाए। हमें लोगों की सुरक्षा करनी है। वहीं, नेताओं को नसीहत दी की उन्हें ऐसा बयान देने से बचना चाहिए जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES