5 अप्रैल का राशिफल:कर्क और तुला राशि वालों को मिलेगा सितारों का साथ, धनु राशि के नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग हैं
April 5, 2023
दिल्ली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत:स्टंप्स से लगी बॉल, गिल्लियां नहीं गिरीं; DRS में बचे मिलर ने जिताया मैच; मोमेंट्स
April 5, 2023

IPL में आज RR vs PBKS:अश्विन की मांकडिंग, तेवतिया के 5 छक्के; राजस्थान-पंजाब की राइवलरी ने दिए हैं कई रोमांचक मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास की सबसे अंडर-रेटेड राइवलरी 2019 में शुरू हुई। जब रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान के जोस बटलर को मांकडिंग कर अपनी टीम को मैच जिता दिया था।

आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों की राइवलरी के पिछले कुछ रोमांचक मैच जानेंगे। साथ ही दोनों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे।

राजस्थान ने हैदराबाद को घर में हराया
राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने हैदाराबाद में होम टीम को 72 रन के बड़े अंतर से हराया था। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने फिफ्टी जमाई थी। वहीं युजवेंद्र चहल ने दूसरी पारी में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी और देवदत्त पड्डीकल भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

करीबी मुकाबले में जीता था पंजाब
पंजाब किंग्स ने भी लीग के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मोहाली में DLS मेथड के तहत 7 रन से हराया था। 3 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वहीं बैटिंग में भननुका राजपक्षे, शिखर धवन और सैम करन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

राजस्थान के खिलाफ पंजाब टीम में कगिसो रबाडा वापसी करेंगे। भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा और सैम करन टीम के बाकी विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं। इनके अलावा धवन, अर्शदीप और राहुल चाहर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

अश्विन-बटलर ने शुरू की थी राइवलरी
राजस्थान और पंजाब के बीच राइवलरी 2019 से बढ़ने लगी। तब जयपुर में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब ने पहली पारी में 184 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 12वें ओवर तक मैच जीतने की स्थिति में थी, लेकिन 13वें ओवर में अश्विन ने 69 पर बैटिंग कर रहे बटलर को मांकडिंग कर आउट कर दिया था। इस विकेट के बाद राजस्थान 14 रन से मैच हार गया।

इस मैच के बाद 2020 में राजस्थान के राहुल तेवतिया ने पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को 224 का टारगेट चेज कराया था। 2021 में राजस्थान के कार्तिक त्यागी ने पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 रन डिफेंड कर अपनी टीम को 2 रन से जीत दिलाई थी।

हेड-टु-हेड में राजस्थान आगे दोनों टीमों के बीच पिछले कुछ सालों से कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में आज फिर दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद की जा रही है। हेड-टु-हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों ने आपस में 24 मैच खेले हैं। 14 बार रॉयल्स और 10 बार किंग्स को जीत मिली।

पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटर्स के अनुकूल है। यहां का औसत स्कोर 153 रन है और पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। हालांकि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में कुल 458 रन बने थे। दोनों टीमों के 6 ही विकेट गिर सके थे। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद कर सकती है।

वेदर कंडीशन
गुवाहाटी में बुधवार रात का टेम्परेचर 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश नहीं होगी। बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को ओस के कारण बॉल ग्रिप करने में परेशानी हो सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, ध्रुव जुरेल।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES