5 अप्रैल, बुधवार को ध्रुव और वर्धमान नाम के दो शुभ योग बन रहे हैं। जिससे कर्क और तुला राशि वालों के लिए ग्रह स्थिति अच्छी रहेगी। अच्छी खबर भी मिल सकती है। धनु राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर और तरक्की होने के योग हैं। मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा। सिंह राशि के कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान की स्थिति बन रही है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए दिन ठीकठाक ही रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव- आज कोई सकारात्मक गतिविधि होगी,जिससे आप अपने अंदर नया जोश और ऊर्जा महसूस करेंगे। घर में सकारात्मकता बनाकर रखने के लिए घर की व्यवस्था मैं भी रुचि लेंगे। तथा आपके निर्देशों को प्राथमिकता भी मिलेगी।
नेगेटिव- बजट को संतुलित रखना बहुत जरूरी है। इस समय इनकम कम और व्यय ज्यादा जैसी स्थिति रहेगी। कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आने से कुछ महत्वपूर्ण काम रुक भी सकते हैं।
व्यवसाय- परेशानियों से बचने के लिए व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। कुछ पुराने ऑर्डर या किसी पार्टी के साथ दिक्कत आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा।
लव- दांपत्य संबंध मधुर रहेंगे। परिवारजनों का सहयोग आपकी कार्य क्षमता को और अधिक बेहतर बनाएगा। प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- किसी भी विपरीत परिस्थिति में पॉजिटिव रहना ज्यादा जरूरी है। वरना स्वास्थ्य प्रभावित होगा। गैस और बदहजमी से संबंधित चीजों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1
वृष – पॉजिटिव- सकारात्मक और एक्टिव रहने से आप अपनी दिनचर्या को अच्छे से व्यवस्थित कर पाएंगे। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ संबंध आपके लिए नई उपलब्धिया प्रदान करेंगे। इन संबंधों का भरपूर फायदा उठाना आना चाहिए।
नेगेटिव- गुस्से और आवेश पर काबू रखें तथा सहज बने रहे। बीती हुई पुरानी बातों से संबंधित कोई मुद्दा दोबारा उठ सकता है। जिसकी वजह से तनाव के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होने वाला।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपने कार्य संबंधी कमियों में सुधार लाएं। इससे आप पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत पाएंगे। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपकी कई समस्याओं का हल निकालने मे सहायता करेगा।
लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय अपने परिवार के लिए भी जरूर निकालें। प्रेम संबंधों में निकटता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। हाइजीनिक रहना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3
मिथुन – पॉजिटिव- कहीं उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ पैसा वापस मिलने की उचित संभावना है। नजदीकी लोगों के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे और नए नए विषयों की जानकारी भी हासिल होगी। आप अपनी वाकपटुता द्वारा काम निकलवाने में भी सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- आय की स्थिति अच्छी रहेगी परंतु साथ ही खर्चे उससे ज्यादा होंगे। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उससे संबंधित पहलुओं पर अच्छी तरह विचार-विमर्श अवश्य करें। किसी नजदीकी मित्र से संबंध खराब होने की स्थिति बन रही है। सावधान रहें।
व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत और समय देना पड़ेगा। अनुकूल लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा नकारात्मक परिस्थितियों पर जल्द ही काबू भी पा लेंगे। इस समय पार्टनरशिप संबंधी कोई प्रोजेक्ट मिल सकता है।
लव- काम की अधिकता की वजह से परिवार पर समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सभी सदस्यों का आपको सहयोग रहेगा। और उचित वातावरण बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा एक्सरसाइज योगा नियमित करें। ज्यादा तनाव लेने की वजह से हार्मोन संबंधी प्रॉब्लम आ सकती है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
कर्क – पॉजिटिव- आपकी कार्यप्रणाली बेहतर होगी। जनसंपर्क का दायरा बढ़ेगा आपके कार्यों की भी सराहना होगी। पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए गए आपके प्रयास और मेहनत कामयाब रहेंगे।
नेगेटिव- सचेत रहें, क्योंकि किसी मित्र की नकारात्मक गतिविधि से आपको को परेशानी रहेगी। अपनी इन आदतों में सुधार लाएं तथा संबंधों में कटुता ना आने दे। खर्चों के मामले में ज्यादा दरियादिली ना रखें।
व्यवसाय- ग्रह स्थिति अनुकूल है। समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है। स्टाफ तथा कर्मचारियों की सलाह पर भी ध्यान दें। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार बढ़ सकता है। इसे समय पर पूरा करना आपके लिए चुनौती रहेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा।प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति लेने के लिए समय अनुकूल है।
स्वास्थ्य- ज्यादा तनाव और अत्यधिक कार्यभार की वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा। कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 7
सिंह – पॉजिटिव- अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय आ गया है। साथ ही कुछ विशेष जानकारियां में मिलेंगी। घर में नजदीकी रिश्तेदारों का आगमन होगा। तथा काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण बना रहेगा।
नेगेटिव- समझदारी से तथा प्रैक्टिकल होकर कोई निर्णय लें।भविष्य की चिंता को छोड़कर वर्तमान गतिविधियों पर पहले ध्यान दें। और ज्यादा जिम्मेदारियों की वजह से तनाव रह सकता है। किसी भी असमंजस की स्थिति में अनुभवी से सलाह लेना बेहतर रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में सभी कार्य अपनी देखरेख में ही करवाएं। कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान की स्थिति बन रही है। ऑफिस की मीटिंग में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी। जिसमें आपका भी योगदान रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आएगा।
स्वास्थ्य- महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंतित रहेंगी। इंफेक्शन अथवा जोड़ों के दर्द की समस्या परेशान करेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
कन्या – पॉजिटिव- आज किसी समस्या का निदान मिल सकता है। कुछ समय अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के सानिध्य में व्यतीत करने से आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। तथा मुश्किल समय को भी आप सहज तरीके से अनुकूल बना लेंगे।
नेगेटिव- परिस्थितियों से घबराने की बजाए समाधान ढूंढना ज्यादा उचित है। रिश्तो को सहेज कर रखना जरूरी है। किसी भी तरह के बहस की स्थिति में ना पड़े। यह समय शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है।
व्यवसाय- व्यावसायिक प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर नजर रखें। कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। किसी से अपनी कार्यप्रणाली शेयर ना करें और ना ही किसी पर विश्वास करें। ऑफिस से संबंधित कार्यों में अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय सावधान रहें।
लव- पारिवारिक गतिविधियों में भी आपका योगदान जरूरी। घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत चल सकती हैं। प्रेम संबंधों के मामले में आप लकी रहेंगे।
स्वास्थ्य- कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकालें। स्वस्थ रहने के लिए उचित आराम की भी जरूरत है। अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ थकान रहेगी।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
तुला – पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर और वक्त आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रहा है। आप आराम तथा परिवार के साथ दिन व्यतीत करने के मूड में रहेंगे। कोई शुभ समाचार मिलेंगा। राजकीय संपर्क भी आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं।
नेगेटिव- अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें। कभी-कभी अति आत्मविश्वास होने की वजह से आप अपने बनते कामों को बिगाड़ भी सकते हैं। अपनी वाणी व आक्रामक शब्दों पर नियंत्रण रखें। समय अनुसार खुद को ढालना जरूरी है।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में कुछ ना कुछ समस्याएं आएंगी। कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। इससे उनकी मेहनत व कार्य क्षमता में इजाफा होगा तथा आपके काम के उत्पादन में भी वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण ऑर्डर भी मिलने की संभावना है।
लव- पति-पत्नी के बीच बेहतरीन सामंजस्य रहेगा। परिवार के साथ शॉपिंग तथा घूमने-फिरने संबंधी प्रोग्राम भी अवश्य बनाएं।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव और दर्द रह सकता है। योगा और व्यायाम पर भी ध्यान अवश्य दें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1
वृश्चिक – पॉजिटिव- कुछ सकारात्मक विचार विमर्श होंगे। लंबे समय से चल रही किसी चिंता व तनाव से राहत मिलेगी। कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर सोच-विचार कर ले, निश्चित ही सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- इस समय भूमि के खरीद फरोख्त संबंधी कार्यो में अधिक लाभ की उम्मीद ना रखें। क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान भी हो सकता है। अपने व्यवहार को सहज तथा सौम्य बनाकर रखें। विपरीत समय जल्दी ही व्यतीत हो जाएगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। सरकारी कामों से संबंधी किसी कागज व दस्तावेज पर बिना पढ़े-लिखे हस्ताक्षर ना करें। कोई ऑफिशियल यात्रा का भी ऑर्डर मिल सकता है।
लव- विवाहित जीवन खुशनुमा रहेगा। घर में मेहमानों के आगमन से आपसी मेल मिलाप सबको खुशी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य- डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अपना नियमित जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
धनु – पॉजिटिव- अपनी आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है और आप इसमें सफल भी रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा भी आपको आशीर्वाद व कोई मूल्यवान उपहार प्राप्त होगा।
नेगेटिव- सावधान रहें आपकी कोई खास बात सार्वजनिक हो सकती है। दूसरों की समस्या में उलझने की बजाए सिर्फ अपने ही काम से मतलब रखें। पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। कोई पेमेंट रुकने से दिक्कतें आएंगी।
व्यवसाय- प्रभावशाली तथा राजनीतिक संपर्क सूत्रों की सहायता से व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। साथ ही महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। सरकारी नौकरीपेशा लोगों के ट्रांसफर और तरक्की के योग बन रहे हैं।
लव- वैवाहिक जीवन को मधुर बनाकर रखना आपका दायित्व है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मौज मस्ती में अपना समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- रिस्क प्रवर्ती के कार्यों में रुचि ना लें। चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। अपने ब्लड प्रेशर की भी जांच करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
मकर – पॉजिटिव- आपने अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन संबंधी जो योजनाएं बनाई है, आज उन पर अमल करने का उचित समय है। राजनैतिक क्षेत्र में आप के संपर्क कुछ महत्वपूर्ण लोगों के साथ होंगे। किसी खास मित्र के साथ मेल मिलाप का भी अवसर बनेगा।
नेगेटिव- संबंधियों तथा मित्रों के साथ संपर्क में रहें। इससे आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। किसी संबंधी के साथ छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परंतु जरा सी समझदारी द्वारा संबंध ठीक भी हो जाएंगे।
व्यवसाय- कार्य स्थल पर सहयोगीयों और स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव दूर होंगे। नए कामों की रूपरेखा बनेगी। कोई भी नया काम करने से पहले उनके बारे मैं पूर्ण जानकारी हासिल करना जरूरी है।
लव- पारिवारिक वातावरण व्यवस्थित बनाकर रखें। बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप अपने दांपत्य जीवन पर ना होने दें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी जांच नियमित रूप से करवाते रहें।
भाग्यशाली रंग- लाल,भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ – पॉजिटिव- आज किसी उत्तम समाचार की प्राप्ति होगी। आप खुद को आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की रखरखाव संबंधी वस्तुओं की ऑनलाइन खरीदारी भी संभव है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्र चित्त रहेंगे।
नेगेटिव- नेगेटिव परिस्थितियों से घबराएं नहीं तथा अपनी योग्यता पर विश्वास रखें। इस समय अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। किसी के साथ रुपए पैसे को लेकर वाद-विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें।
व्यवसाय- पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत खोल सकते हैं। व्यावसायिक मामलों में सभी निर्णय स्वयं ही लें। किसी भी कर्मचारी पर ज्यादा भरोसा रखना उचित नहीं है। इस समय सारे ऑर्डर में पक्के बिल का ही प्रयोग करें।
लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य मधुर रहेगा। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति समर्पण और विश्वास की भावना बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से चिड़चिड़ापन और तनाव रह सकता है। जिसका असर पाचन प्रणाली पर भी पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5
मीन – पॉजिटिव- दूसरों से सहायता की अपेक्षा किए बिना खुद ही अपने कार्यों को व्यवस्थित करें। इससे कार्यप्रणाली भी बेहतर होगी। आर्थिक गतिविधियों में कुछ सुधार आएगा। तथा लंबे समय से चल रही कोई चिंता भी दूर होगी।
नेगेटिव- छोटी-छोटी नकारात्मक बातों पर चिंता किए बिना समाधान निकालने की कोशिश करें। बच्चों की पढ़ाई से संबंधित किसी कार्य में बहुत अधिक समय देना पड़ सकता है। ज्यादा दिखावा करने का प्रयास ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी नया काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो समय अनुकूल है। व्यवसायिक पार्टियों की भी हेल्प ले। नौकरी में अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे।
लव- घर तथा व्यवसाय में उचित तालमेल तथा सामंजस्य बना रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के मामले में निराशा ही रहेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और सिरदर्द जैसी शिकायत रह सकती है। आराम के लिए भी समय जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 7