मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर बिजनेसमैन:एशिया में नंबर वन, फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट जारी की
April 5, 2023
पॉर्न स्टार से जुड़े केस में ट्रम्प पर 34 आरोप:कोर्ट में 57 मिनट चली सुनवाई, पूर्व US प्रेसिडेंट बोले- अमेरिका नर्क में जा रहा है
April 5, 2023

इस साल सेडान की बिक्री 35% बढ़ने का अनुमान:ऑटो कंपनियों का फोकस अब इसी सेगमेंट पर,

एसयूवी की सफलता के बाद ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों का फोकस सेडान पर शिफ्ट हो रहा है। ह्युंडई, होंडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और स्कोडा जैसी कंपनियां इनमें शामिल हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष सेडान की बिक्री करीब 35% बढ़कर 4.74 लाख तक पहुंच सकती है। किसी भी अन्य सेगमेंट की कार में इतनी ग्रोथ का अनुमान नहीं है।

होंडा कार्स इंडिया नए सिरे से लॉन्च सिटी पर दांव लगा रही है। ह्युंडई को उम्मीद है कि नई वरना की जोरदार बिक्री हो सकती है। इस बीच टोयोटा किर्लोस्कर ने नई सेडान बेल्टा लॉन्च की है। उधर चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बीवाईडी भारत में इसी साल सील सेडान उतारने वाली है। श्कोडा पिछले साल स्लाविया के साथ भारत के प्रीमियम सेडान मार्केट में नए दमखम के साथ उतरी और फॉक्सवैगन ने वर्चुस पर दांव लगाया।

सेडान पर फोकस इन कारणों से

  • 4.33 लाख सेडान बिकीं 2022 के दौरान, कारों की कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 11.3% रही।
  • 4.74 लाख सेडान बिक सकती हैं इस साल, कुल कार बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 12% हो जाएगी।
  • 3.20 लाख सेडान एंट्री-लेवल की बिकेंगी, कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी करीब तीन चौथाई होगी।

हाल के सालों में कम बिकीं सेडान

  • 2014-15 के दौरान भारतीय कार बाजार में सेडान की हिस्सेदारी 24% से ज्यादा थी, जो बाद के वर्षों में घटी।
  • 2022-23 में कार बिक्री में सेडान की हिस्सेदारी घटकर 10.5% रह गई।
  • 2015-16 में सेडान की बिक्री 6.35 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

(स्रोत: जैटो डायनेमिक्स, फाडा, कार कंपनियां)

ट्रेंड पलटने का संकेत
एसएंडपी ऑटोमोटिव्स के गौरव वंगाल ने कहा, ‘हाल के वर्षों में सेडान सेगमेंट में कम ही नई कारें लॉन्च हुई हैं, जबकि भारतीयों के बीच नए मॉडल की कारों को लेकर खास आकर्षण होता है। अब चूंकि नई सेडान बाजार में आ रही हैं, लिहाजा ट्रेंड इनकी तरफ शिफ्ट होता नजर आ रहा है।’

सेडान की बिक्री दोगुनी तक होने का अनुमान
टाटा मोटर्स के मुताबिक, इस साल अब तक उसकी सेडान कारों की बिक्री 86% बढ़ी है। होंडा की एंट्री-लेवल सेडान अमेज की बिक्री करीब 38%, जबकि सिटी की 32% बढ़ी है। हुंडई का अनुमान है कि इस साल उसके सेडान मॉडलों की बिक्री लगभग दोगुनी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES