उमरान ने 149+ की स्पीड से बिखेरे स्टंप्स:बोल्ट की बेहतरीन यॉर्कर, होल्डर ने पकड़ा शानदार डाइविंग कैच; SRH-RR मैच के मोमेंट्स
April 3, 2023
महावीर स्वामी के 3 प्रेरक प्रसंग:एक बुरी आदत हमारी सारी अच्छाइयों को खत्म कर देती है, सुख-शांति चाहते हैं
April 3, 2023

₹17.50 करोड़ के ग्रीन 5 रन पर बोल्ड:कार्तिक से टकराए सिराज, 20वें ओवर में लगातार 4 वाइड फेंकी; MI-RCB मैच के मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को 2 मुकाबले खेले गए। राजस्थान ने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रन से हराया। दूसरा मैच बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ 8 विकेट से जीता। बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने विस्फोटक पार्टनरशिप की।

एबी डिविलियर्स ने भारत के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव से मुलाकात की। मोहम्मद सिराज अपनी ही बॉलिंग पर कैच लेने की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बुरी तरह टकरा गए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने लगातार 4 वाइड गेंदें फेंकी। मिनी ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपए की कीमत में बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन महज 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के

1. कैच लेने में कार्तिक से टकराए सिराज
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी बेंगलुरु को मोहम्मद सिराज और रीस टॉप्ले में शानदार शुरुआत दिलाई। सिराज ने तीसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट ले लिया। पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लेने के लिए उन्होंने बाउंसर फेंकी। रोहित ने पुल किया, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई।

सिराज कैच लेने के लिए दौड़ पड़े। विकेटकीपर कार्तिक भी बॉल के नीचे आए, दोनों ने एक-दूसरे को नहीं देखा और आपस में बुरी तरह टकरा गए। सिराज बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहे, वह कुछ देर बाद खड़े हुए और ओवर पूरा किया। हालांकि, रोहित अगले ही ओवर में आकाश दीप का शिकार हो गए।

मोहम्मद सिराज इस तरह कैच लेने के प्रयास में दिनेश कार्तिक से टकरा गए।

मोहम्मद सिराज इस तरह कैच लेने के प्रयास में दिनेश कार्तिक से टकरा गए।

टक्कर के बाद सिराज बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहे।

टक्कर के बाद सिराज बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहे।

2. 17.50 करोड़ के ग्रीन 5 रन पर बोल्ड
मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मिनी ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपनी टीम में जोड़ा था, लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही ग्रीन रीस टॉप्ले की शानदार इन स्विंगिंग यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। वह 4 बॉल पर 5 रन ही बना सके। ग्रीन के आउट होने के बाद मुंबई का स्कोर 3.3 ओवर में 16/2 हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES