हरियाणा में करनाल के गांव कालरम में एक बुजुर्ग को ट्राला चालक ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्राला चालक फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया।
मृतक की पहचान नेपाल के रहने वाले धर्मबीर (60) के रूप में हुई है। वह पिछले 30 सालों से गांव कालरम में रह रहा था और लोकेश नाम के व्यक्ति के पास काम करता था। सोमवार दोपहर को धर्मबीर को लोकेश बाइक पर खेत में लेकर जा रहा था। उनके आगे एक टेंपो चल रहा था, जबकि पीछे ट्राला था। टेंपो चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिसकी वजह से लोकेश की बाइक की टेंपो से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोग।
इसी दौरान पीछे बैठा धर्मबीर सड़क पर जा गिरा। पीछे से आ रहे ट्राले ने धर्मबीर को कूचल दिया। इस हादसे के बाद चालक ट्राला मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए घरौंडा के अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टोल बचाने के लिए गांव से निकलते हैं बड़े वाहन
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बसताड़ा का टोल बचाने के लिए बड़े बड़े वाहन गांव से निकलते है। जिस कारण हर रोज कोई न कोई हादसा हो जाता है। कई लोग इस सड़क पर इन वाहनों के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की गांव से बड़े वाहनों को आवागमन बंद करवाया जाए।
ट्राले को कब्जे में लेती पुलिस।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मधुबन थाना के जांच नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ट्राला चालक मौके फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।