31 मार्च का राशिफल:कर्क राशि वालों को महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है और सिंह राशि वालों की इनकम बेहतर हो सकती है
March 31, 2023
एक ही पार्ट में बननी थी पोन्नियन सेल्वन:500 करोड़ है दोनों फिल्मों का कुल बजट; PS-1 के लिए ऐश्वर्या ने 10 करोड़..
March 31, 2023

‘उन्होंने बचपन में मेरे डायपर बदले हैं’:सौतेले भाई शाहिद से बेहद क्लोज हैं ईशान खट्टर, बोले- उन्होंने बच्चे की तरह मेरा ख्याल रखा

एक्टर ईशान खट्टर अपने सौतेले भाई शाहिद कपूर के साथ बेहद क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशना ने बताया कि शाहिद हमेशा से उनके लिए मेल फीगर रहे और उन्होंने हमेशा उनके प्रति माता-पिता जैसा ही व्यवहार किया। इतना ही नहीं ईशान ने बताया कि शाहिद ने बचपन में उनके डायपर भी बदले थे।

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के बचपन की तस्वीर

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर के बचपन की तस्वीर

वो हमेशा मेरे सबसे करीब रहे हैं-ईशान
नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाहिद का जिक्र करते हुए कहा- ‘वो हमेशा से ही मेरे करीब रहे हैं और उन्होंने मुझे सींचा है। वो जमीन से जुड़े हुए इंसान रहे हैं।’

शाहिद के निक नेम का भी खुलासा करते हुए कहा- ‘हम इसके बारे में बहुत मजाक करते हैं, मैं उन्हें प्यार से बाबा साशा कहता हूं। वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमेशा मेरे लिए मेल फिगर रहे हैं, उन्होंने हमेशा मुझपर निगरानी रखी। मुझे लगता है कि वह खुद को मेरे लिए एक पेरेंट की तरह महसूस करते थे, क्योंकि उन्होंने मेरा डायपर तक चेंज किया है।

ईशान और शाहिद दोनों अक्सर सोशल मीडिया एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं।

ईशान और शाहिद दोनों अक्सर सोशल मीडिया एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं।

वो मेरे बेस्ट बडे़ भाई हैं, हमारे बीच यूनीक रिलेशनशिप है
ईशान ने आगे कहा- जब मेरा जन्म हुआ था तब वह तकरीबन 15 साल के थे। उनसे पहले कोई बड़ा भाई या बहन नहीं थे, तो वो मेरे लिए वैसे ही हैं। वो कई मामलों में मेरे लिए बेस्ट बड़े भाई रहे हैं। वो मुझसे काफी यंग भी हैं और इसलिए हमारे बीच एक यूनीक रिलेशनशिप रही है।

शाहिद और ईशान नीलिमा अजीम के बेटे हैं।

शाहिद और ईशान नीलिमा अजीम के बेटे हैं।

3 बार हो चुका है नीलिमा अजीम
बता दें कि साल 1975 में नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर से शादी की थी। साल 1981 में शाहिद का जन्म हुआ और 1983 में नीलिमा और पंकज अगल हो गए।

पंकज से अलग होने के बाद साल 1990 में नीलिमा ने राजेश से शादी की और साल 1995 में ईशान खट्टर का जन्म हुआ। हालांकि, 2001 में नीलिमा और राजेश भी अलग हो गए। राजेश से अलग होने के बाद नीलिमा ने 2004 में रजा अली खान से शादी की, लेकिन 2009 में दोनों का तलाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES