हरियाणा के जींद में एक व्यक्ति ने चरित्र शक के चलते पत्नी को कार में जिंदा जला दिया। ये वारदात 17 मार्च काे नेशनल हाईवे- 152-डी पर 17 मार्च को हुई थी, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है। पुलिस ने मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पता चला है कि गांव सिवाह निवासी पति जितेंद्र और पत्नी सीमा दोनों ही एक दूसरे के चरित्र पर शक करते थे। इसी को लेकर घर में कलह रहती थी। इसी साजिश के तहत पति ने पत्नी को कार में जिंदा जला दिया था। इसे हादसे का रूप दिया गया था। दोनों सालासर दर्शन करने गए थे।
क्या था पूरा मामला
17 मार्च को नेशनल हाईवे 152-D पर सिवाहा गांव निवासी जितेंद्र की गर्भवती पत्नी सीमा की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जितेंद्र का कहना था कि वह सालासर से पत्नी के साथ दर्शन कर घर वापस लौट रहा था। उसकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक टकरा गई और शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से उसकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि वह बच निकलने में कामयाब हो गया।
मृतका के पिता गांव हिसार के बडाला गांव निवासी सज्जन ने आरोप लगाया था कि उसके दामाद जितेंद्र ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी बेटी की हत्या की है। सदर थाना पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर जितेंद्र को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ तथा शव को खुर्द खुर्द करने का मामला दर्ज कर लिया था। अब सदर थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया के दोनों पति पत्नी एक दूसरे के चरित्र पर गलत शक करते थे।