1 अप्रैल से महंगी मिलेगी बेहतरीन माइलेज देने वाली स्प्लेंडर:हीरो मोटरकोर्प ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 2% बढ़ाने का ऐलान किया,
March 23, 2023
टोहाना में नहर से मिले युवक-युवती के शव:कल शाम से गायब थे दोनों; सुसाइड नोट में लिखा- मां अब हमें मरना पड़ेगा
March 29, 2023

हरियाणा के एक्साइज अधिकारी लग्जरी गाड़ियों में घूमेंगे:आबकारी विभाग ने खरीदीं 66 नई कार; 6.6 करोड़ रुपए का आया खर्च

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी अब लग्जरी गाड़ियों में फर्राटा भरेंगे। विभाग के द्वारा एक्साइज अधिकारियों के लिए 66 नई लग्जरी कारें खरीदी गई हैं। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने PWD रेस्ट हाउस, पंचकूला से आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए नई खरीदी गई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए खरीदी गई लग्जरी गाड़ियों में सरकारी खजाने पर 6.6 करोड़ रुपए का खर्च आया है। नई गाड़ियों की खरीद का प्रस्ताव विभाग की ओर से सरकार को दिया गया था। बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर की स्वीकृति के बाद ये लग्जरी गाड़ियां विभाग के द्वारा खरीदी गई हैं।

नई गाड़ियों की चाबियां लेते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

नई गाड़ियों की चाबियां लेते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

नई एक्साइज पॉलिसी की तैयारी
हरियाणा की एक्साइज पॉलिसी जून में समाप्त हो जाएगी। इसको देखते हुए सरकार नई पॉलिसी की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए 8 सदस्यीय कोर कमेटी का सरकार ने गठन किया है। हालांकि कोर कमेटी के लिए पॉलिसी बनाना एक बड़ी चुनौती होने की संभावना है क्योंकि 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होने हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए समिति से अपेक्षा की गई है कि वह राज्य सरकार, शराब निर्माताओं और उपभोक्ताओं सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखेगी।

9 हजार करोड़ हुआ राजस्व
हरियाणा आबकारी विभाग ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में अच्छा राजस्व संग्रह हुआ है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, आबकारी विभाग ने 2019-20 में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,361.20 करोड़ रुपए खजाने में जमा कराए। 2020-21 में 6.69 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,786 करोड़ रुपए, 1 अप्रैल, 2022 से 2 मार्च, 2023 की अवधि के दौरान 2021-22 में 16.94 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,936 करोड़ रुपए और 22.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,005 करोड़ रुपए राज्य के खजाने में कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES