हरियाणा के एक्साइज अधिकारी लग्जरी गाड़ियों में घूमेंगे:आबकारी विभाग ने खरीदीं 66 नई कार; 6.6 करोड़ रुपए का आया खर्च
March 29, 2023
2 अप्रैल को अस्त होगा बृहस्पति:पूरे अप्रैल में शादी, सगाई और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कामों के लिए मुहूर्त नहीं,
March 29, 2023

टोहाना में नहर से मिले युवक-युवती के शव:कल शाम से गायब थे दोनों; सुसाइड नोट में लिखा- मां अब हमें मरना पड़ेगा

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब फतेहाबाद ब्रांच नहर में एक युवक और युवती के शव मिले। राहगीरों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। दोनों एक कपड़े से आपस में बंधे हुए थे। परिजन रात से ही इनकी तलाश कर रहे थे।

सुसाइड नोट मिला

दोनों मृतकों में से एक के फोन के कवर के अंदर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पानी से गीला होने के चलते कुछ साफ समझ नहीं आ रहा, लेकिन नोट से कुछ हद तक यही पढ़ा जा सका है कि लेटर मां के नाम लिखा गया है। इसमें लिखा है कि ‘हम दोनों को मरना पड़ेगा’।

फोन कवर में मिला सुसाइड नोट।

फोन कवर में मिला सुसाइड नोट।

जानकारी के अनुसार टोहाना के हिसार रोड और बस स्टैंड को जाने वाली रोड को जोड़ने वाले रोड पर फतेहाबाद ब्रांच में आज कुछ लोगों ने युवक-युवती के शव पड़े देखे। पानी कम होने के चलते शव किनारे पर पड़े हुए थे। लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

नहर किनारे जांच में जुटी पुलिस टीम।

नहर किनारे जांच में जुटी पुलिस टीम।

युवती का सिर कपड़े से युवक की जांघ से बंधा हुआ था। दोनों टोहाना के वार्ड 19 के रहने वाले हैं और कल शाम से ही घर से गायब थे। सुबह इनके शव नहर में पड़े मिले। डायल 112 टीम ने थाना इंचार्ज को सूचित किया। फतेहाबाद से सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया है।

डायल 112 टीम के अनुसार दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 के बीच ही प्रतीत हो जा रही है। दोनों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। यह हत्या है या आत्म हत्या, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुला लिया गया है।

इस हालत में मिले लड़का-लड़की के शव।

इस हालत में मिले लड़का-लड़की के शव।

पुलिस ने ये देखा

सीन ऑफ क्राइम टीम के डॉ. जोगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के शव नहर से बरामद हुए हैं। युवक औंधे मुंह था, जबकि युवती की मुंह ऊपर की तरफ था। शुरुआत में जब दोनों को नहर से निकाला नहीं गया था तो लगा कि युवती का सिर युवक की जांघ से बंधा हुआ था, लेकिन जब दोनों को बाहर निकाला गया तो पता चला कि दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। अभी तक मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही सब कुछ क्लियर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES