IPL में टॉस के बाद चुन सकेंगे प्लेइंग-11:विकेटकीपर या फील्डर के गलत मूवमेंट पर पेनल्टी, बैटिंग टीम को मिलेंगे 5 रन
March 23, 2023
हरियाणा के एक्साइज अधिकारी लग्जरी गाड़ियों में घूमेंगे:आबकारी विभाग ने खरीदीं 66 नई कार; 6.6 करोड़ रुपए का आया खर्च
March 29, 2023

1 अप्रैल से महंगी मिलेगी बेहतरीन माइलेज देने वाली स्प्लेंडर:हीरो मोटरकोर्प ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 2% बढ़ाने का ऐलान किया,

यदि आप हीरो की स्प्लेंडर और HF डिल्क्स जैसी बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक या मेस्ट्रो और प्लेजर जैसी स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 मार्च तक खरीद लें, क्योंकि हीरो मोटरकोर्प ने अपने लाइन अप में शामिल सभी बाइक और स्कूटरों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।

बढ़ी हुई कीमतें कंपनी के लाइन-अप में शामिल अलग-अलग मॉडल पर वैरिएंट के अनुसार अलग-अलग लागू होंगी। कंपनी ने इसकी वजह ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स-2 (OBD-2) नॉर्म्स के कारण मेकिंग कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी को बताया है। इससे अब बेहतरीन माइलेज देने वाली स्प्लेंडर और HF डिल्क्स की कीमतें लगभग 1500 रुपए बढ़ जाएंगी।

इससे पहले कंपनी ने इंफ्लेनरी कॉस्ट बढ़ने की वजह से 1 दिसंबर 2022 में अपनी टू-व्हीलर की कीमतों में लगभग 1,500 रुपए की बढ़ोतरी की थी। उस समय भी हीरो मोटोकोर्प ने अलग-अलग मॉडल पर अलग-अलग कीमते बढ़ाई थी।

कंपनी क्यों महंगे कर रही है बाइक और स्कूटर
हीरो मोटोकोर्प के अनुसार गाड़ियों में रियल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन (RDE) स्तरों की निगरानी के लिए एक ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-2) की जरूरत होगी। इस डिवाइस के जरिए रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन से गाड़ियों द्वारा पैदा किए जा रहे एमिशन के बारे में उसी समय जानकारी मिल सकेगी।

प्राइज हाइक के असर को कम करेगा हीरो मोटोकोर्प
हीरो मोटोकोर्प ने कहा है कि वह ग्राहकों पर प्राइस हाइक के असर को कम करने के लिए फाइनेंसिंग सॉल्यूशन ऑफर जारी रखेगा। इससे पहले बीते हफ्ते में हीरो मोटोकोर्प ने घोषणा करते हुए कहा था कि वह भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों से अगले 2-3 सालों में 10 लाख से अधिक गाड़ियां तैयार करेगी।

जल्द ही प्रीमियम सेगमेंट की बाइक लेकर आएगा हीरो मोटोकोर्प
हीरो मोटोकोर्प जल्द ही देश में प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में अमेरिका की जीरो मोटरसाइकिल के साथ एग्रिमेंट साइन किया है। जीरो मोटरसाइकिल अमेरिका में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन में लीडिंग प्लेयर मानी जाती है। सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन अमरीकी डालर यानी करीब 585 करोड़ रुपए तक के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES