कुलदीप पर परंपराओं को तोड़ने का आरोप:बिश्नोई समाज की जांभोलाव धाम पंच-पंचायत ने भेजा नोटिस;
March 21, 2023
आज चैत्र मास की अमावस्या:देवी-देवताओं के साथ ही पितरों के लिए शुभ काम करने का पर्व, सूर्यास्त के बाद तुलसी के पास
March 21, 2023

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा चरण:बजट पर विपक्ष के तीखे सवालों का जवाब देंगे CM;

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल बजट पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह विपक्ष के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। अभी तक सदन में मंत्री संदीप सिंह, डार्क जोन, कर्ज, बेरोजगारी, नासिर-जुनैद हत्याकांड जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष हमलावर दिखाई दिया है। हालांकि इन मुद्दों के लिए सरकार की ओर से भी रणनीति बनाई गई है।

दूसरे दिन पूछे गए 500 सवाल
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई थी। इस सत्र के लिए 52 विधायकों ने 339 तारांकित प्रश्न और 21 विधायकों ने 185 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को भेजे हैं। इन सभी के लिए ड्रॉ निकाला जा चुका है। साथ ही विधायकों से 71 ध्यानाकर्षण सूचनाएं, दो कार्य स्थगन प्रस्ताव, दो गैर सरकारी प्रस्ताव, दो अल्पावधि प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं।

सदन में मुख्यमंत्री विपक्षी विधायकों के सवालों के जवाब देते हुए।

सदन में मुख्यमंत्री विपक्षी विधायकों के सवालों के जवाब देते हुए।

अभय चौटाला हुए नेम
डार्क जोन के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर स्पीकर के साथ इनेलो विधायक अभय चौटाला के द्वारा बहस किए जाने पर उन्हें नेम कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें जबरन मार्शल के जरिए सदन से बाहर भेज दिया गया। स्पीकर की इस कार्रवाई का उन्होंने विरोध किया है और उन्होंने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के खिलाफ भी सदन में सवाल लगाने की चेतावनी दी है।

ये मुद्दे भी छाए रहे
मेवात के कांग्रेसी विधायक ने नासिर-जुनैद हत्याकांड का मुद्दा उठाया। उन्होंने हत्याकांड में शामिल मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारियों की मांग की।

कर्ज को लेकर गरमाया सदन
हरियाणा बजट पर चर्चा करते हुए कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद ने कर्ज को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 2014-15 में राज्य पर 70 हजार 931 रुपए का कर्ज था, जो अब चार गुना बढ़कर 2 लाख 85 हजार तक पहुंच गया है। जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री वित्तीय प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुप्रबंधन के कारण आज सरकार राज्य का हर व्यक्ति कर्जदार हो गया है।

सदन की कार्यवाही में शामिल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

सदन की कार्यवाही में शामिल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

विधायकों में हुई बहस
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल व बीजेपी विधायक दीपक मंगला में बहस हो गई। दीपक मंगला ने सरकार की तारीफ के बांधे पुल बांधते हुए बजट की तारीफ की। वहीं गीता भुक्कल ने खट्टर सरकार को निकम्मी सरकार बताया। इसको लेकर दोनों विधायकों में बहस हो गई।

सिखों का असीम ने उठाया मुद्दा
असीम गोयल ने कहा कि पाकिस्तान से विभाजन के बाद यहां आने वाले शरणार्थियों को आज भी रिफ्यूजी जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है। यह बंद होना चाहिए। इस मामले में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। अंबाला जिले के अंदर सिख समाज से संबंधित बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है। यहां गुरू गोविंद सिंह की ननिहाल है। राज्य में गोविंद सर्किट बनाया जाए, यह एक सच्ची श्रद्धाजलि बहादुर समाज को होगी।

बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने विधायक दल की बैठक बुलाकर रणनीति पर चर्चा की।

बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने विधायक दल की बैठक बुलाकर रणनीति पर चर्चा की।

माइनिंग का मुद्दा गूंजा
विधायक अभि सिंह यादव ने सरकार से सवाल किया कि माइनिंग डिपार्टमेंट ने ऑक्शन के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में डिपार्टमेंट ने किसानों की एग्रीकल्चर भूमि को भी शामिल कर लिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि 24 मार्च को होने वाले ऑक्शन की प्रक्रिया को रोक दिया जाए। उन्होंने बताया कि इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी भेजा गया है।

सरपंचों की लिमिट 10 लाख हो
सदन में शून्यकाल के दौरान सरपंचों की लिमिट बढ़ाने का मुद्दा गूंजा। जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा ने सरकार से अनुरोध किया कि सरपंचों की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाए। सरपंच अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है। शून्यकाल के दौरान कालका से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने आवारा पशुओं के द्वारा पांच साल की बच्ची की मौत का मुद्दा सदन में उठाया। इसके अलावा उन्होंने नवरात्र के दौरान होने वाली वाहनों की पार्किंग की समस्या को भी उठाया। इसके अलावा भी उन्होंने मोरनी की खराब सड़कों को लेकर भी सदन में उठाया।

ये विधायक रहे नदारद
शून्यकाल से पहले स्पीकर ने बताया कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अस्वस्थ्य होने के कारण सदन में नहीं आए हैं। उनके अलावा राज्य मंत्री संदीप सिंह, विधायक नैना चौटाला, सुधीर सिंगला और गोपाल कांडा ने सदन में नहीं आने की पूर्व सूचना दी है।तीन विधेयक किए गए पेश1. हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक 20232. पंडित लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन और दृश्य कला विश्वविद्यालय रोहतक (संशोधन) विधेयक 20233. हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन एक (संशोधन) विधेयक 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES