यूपी वॉरियर्ज ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। टीम ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम प्ले ऑफ में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम बनी। मुंबई और दिल्ली पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। लीग की बाकी 2 टीमें बेंगलुरु और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
ब्रोबार्न स्टेडियम में सोमवार के पहले मुकाबले में गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। यूपी वॉरियर्ज को हराने के लिए काफी नहीं था। यूपी की बल्लेबाजों ने 1 बॉल रहते 7 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। विजेता टीम से ग्रेस हैरिस (72 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा (57 रन) ने अर्धशतक जमाए।
सबसे पहले देखिए पॉइंट्स टेबल…
मैक्ग्रा-हेरिस की मैच विनिंग पार्टनरशिप
179 रन का टारगेट चेज करते हुए यूपी ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में चौथे नंबर पर खेलने आई ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हेरिस ने 53 बॉल पर 78 रनों की साझेदारी कर टीम को 100 पार पहुंचाया। बाकी का काम सोफी एक्लेस्टन (19 रन) ने कर दिया। किम गार्थ को दो विकेट मिले।
ऐसे गिरे यूपी के विकेट…
मोनिका पटेल ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने हीली को आउट किया।
यहां से गुजरात की पारी…
गार्डनर-हेमलता की फिफ्टी, गुजरात ने बनाए 178 रन
ब्रोबार्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए।
ओपनर सोफिया डंकली (23 रन) और लौरा वुलफार्ट (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर एश्ले गार्डनर (60 रन) और डी हेमलता (57 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। दोनों के बीच 61 बॉल में 93 रनों की साझेदारी हुई।
यूपी की ओर से पार्श्वी चोपड़ा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए।
ऐसे गिरे गुजरात के विकेट…
गार्डनर-हेमलता की मजबूत साझेदारी
50 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद डी हेमलता और ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने पारी को संभाला। दोनों ने 61 बॉल पर 93 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 रन के करीब पहुंचाया। 143 के स्कोर पर हेमलता आउट हुईं।
पावर प्ले में तेज शुरुआत के बाद बिखरा गुजरात का टॉप ऑर्डर
ओपनर्स ने गुजरात को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। एक समय टीम ने चार ओवर में बिना नुकसान के 41 रन बना लिए थे। फिर टीम ने अगले तीन विकेट 9 रन बनाने में गंवा दिए। 6 ओवर के खेल के बाद टीम का स्कोर 50/3 था। राजेश्वरी ने दो विकेट चटकाए।
फोटोज में देखिए गुजरात VS यूपी मैच का रोमांच
राजेश्वरी गायकवाड़ ने यूपी को दो सफलताएं दिलाईं। उनके विकेट का जश्न मनाती टीम।
अंजलि ने लौरा वुलफार्ट को बोल्ड कर दिया। लौरा 23 रन बनाकर आउट हुईं।
सोफिया डंकली और लौरा वुलफार्ट ने गुजरात को विस्फोटक शुरुआत दिलाई।
गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
गुजराज की कप्तान स्नेह राणा के साथ मस्ती करतीं राजेश्वरी गायकवाड़।
मैच से पहले एश्ले गार्डनर और सोफी एक्लेस्टन।
मुकाबले से पहले रिलेक्स करती यूपी की सोफी एक्लेस्टन। पिछले मैच में सोफी ने 3 विकेट लिए थे।
प्रैक्टिस के दौरान गुजरात की बल्लेबाज हरलीन देओल।
अब देखिए प्लेइंग इलेवन
यूपी वॉरियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, पार्श्वी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टन, अंजलि सर्वनी और राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स: स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, लौरा वुलफार्ट, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी।