पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई के बाद हरियाणा में भी हलचल है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में उतरे अंबाला के किसान नेता नवदीप जलबेड़ा के बाद अंबाला पुलिस अलर्ट पर है। नवदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
शंभू बॉर्डर पर कल रविवार से ही सख्ती बढ़ा दी है। व्हीकल की गहन जांच के बाद पंजाब में एंट्री दी जा रही है। माहौल न बिगड़े इसके लिए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर अस्थाई पुलिस पोस्ट भी बनाई है।
बता दें कि नवदीप ने रविवार को वीडियो संदेश जारी कर समर्थकों को रविवार शाम 4 बजे शंभू बॉर्डर पर एकजुट होने की कॉल दी थी, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया था।
डीएसपी ने संभाली हुई है कमान।
नवदीप के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएसपी
डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने कहा कि नवदीप जलबेड़ा के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। कोई भी व्यक्ति ऐसे लोगों के बहकावे में आकर कानून अपने हाथ में न लें। हरियाणा में माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। उन्होंने अपील की है कि हरियाणा और पंजाब में शांति बना कर रखें।
पंजाब में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद
पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल से जुड़े 100 से अधिक लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके कब्जे से 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद हुई है। वहीं, फरार चल रहे अमृतपाल की तलाश के लिए पंजाब पुलिस दबिश दे रही है। साथ ही पूरे पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं अस्थाई तौर पर बंद गई दी गई हैं। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा व मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है।