परिवार को सता रही सलमान की चिंता:बिश्नोई गैंग के खतरे को देखते हुए इवेंट्स से बचने की सलाह;
March 20, 2023
लेफ्ट आर्म पेसर्स के आगे भारत की बैटिंग फेल:बोल्ट ने वनडे तो शाहीन ने T-20 वर्ल्ड कप से बाहर कराया था; कई बार टॉप ऑर्डर बिखरा
March 20, 2023

मां जैसी हैं फिर भी हम हेलेन आंटी बुलाते हैं:अरबाज खान बोले- पापा चाहते थे हम उन्हें मां जितना प्यार न दें लेकिन सम्मान जरूर करें

अरबाज खान ने हाल में ही अपनी दूसरी मां हेलेन के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार हेलेन को मां के रूप में स्वीकार कर चुका है। जितना वो अपनी मां सलमा खान को सम्मान देते हैं, उतना ही वो हेलेन की भी इज्जत करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो लंबे समय से हेलेन के साथ है फिर भी उन्हें आंटी ही बुलाते हैं।

सलीम चाहते थे बच्चे हेलेन को प्यार नहीं लेकिन सम्मान जरूर दें
ई टाइम्स के इंटरव्यू के दौरान अरबाज से उनके और हेलेन के रिश्ते के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पापा ने उनसे और उनके भाई-बहनों से हेलेन को उनकी मां सलमा खान के समान सम्मान देने के लिए कहा था। सलीम खान ने जब हेलेन का परिचय अपने परिवार से कराया था, तो उन्हें अपने बच्चों से ये उम्मीद नहीं थी कि वो हेलेन से उतना ही प्यार करेंगे जितना वो अपनी मां को करते हैं।

एक इवेंट के दौरान दूसरी मां हेलेन के साथ अरबाज खान।

एक इवेंट के दौरान दूसरी मां हेलेन के साथ अरबाज खान।

अरबाज ने बताया कि सलीम ने उनसे और सभी बच्चों से कहा था- देखो, मुझे पता है कि आप लोग अपनी मां के पक्ष ही में रहेंगे। आप शायद हेलेन को उतना प्यार नहीं कर सकते जितना आप अपनी मां को प्यार करते हैं। फिर भी मैं आपसे एक बात की उम्मीद करता हूं कि आप उनका सम्मान करें। उन्हें वही सम्मान दें, क्योंकि आपको ये स्वीकार करना होगा कि वो मेरे जीवन का हिस्सा है। आपके मन में मेरे लिए कोई प्यार और सम्मान है, तो आपको ये स्वीकार करना चाहिए कि यही अब सच्चाई है।

हेलेन हमारी मां जैसी हैं लेकिन हम उन्हें आंटी ही बुलाते हैं- अरबाज खान
अरबाज ने इंटरव्यू में आगे कहा- हम लंबे समय से साथ हैं और हेलेन आंटी के बहुत करीब हैं। वास्तव में अब हेलेन आंटी के साथ इतने साल हो गए हैं लेकिन हम अभी भी उसे हेलेन आंटी बुलाते हैं। हालांकि, जाहिर है कि वो हमारी मां हैं। वो अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं। जब वो पापा की लाइफ में आईं थी, तो पापा और मां के बीच काफी तनाव था, लेकिन हमें उन चीजों से दूर रखा गया था।

हेलेन अभी हाल में ही अरबाज खान के चैट शो में आईं थीं। ये फोटो उसी दौरान की है।

हेलेन अभी हाल में ही अरबाज खान के चैट शो में आईं थीं। ये फोटो उसी दौरान की है।

शादी के 17 साल बाद हेलेन के नजदीक आए थे सलीम
सलमा से शादी के 17 साल सलीम को फेमस डांसर हेलेन से प्यार हो गया था। मैरिड होने के बावजूद किसी दूसरी औरत से प्यार करने पर उन्होंने अरबाज खान के साथ ही एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे कोई ऐसा इरादा नहीं था। हेलेन भी यंग थीं, मैं भी यंग था, ये एक इमोशनल एक्सीडेंट था। ऐसा किसी के साथ हो सकता था।’

बाद में सलीम, सलमा और हेलेन एक ही छत के नीचे रहने लगे। सलीम की पूरी फैमिली ने हेलेन को एक्सेप्ट भी कर लिया। सलमान सहित सलीम के सभी बच्चे हेलेन को आंटी कह कर बुलाते हैं।

सलीम और हेलेन से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:

‘एक हिंदू लड़की से शादी करना आसान नहीं था’:सलीम खान बोले- ससुर को मेरे धर्म से दिक्कत थी, उन्होंने कहा, पढ़े-लिखे तो हो, बस रिलीजन एक्सेप्टेबल नहीं है

लीजेंड्री राइटर सलीम खान ने बेटे अरबाज के नए चैट शो में अपनी शादी और इससे हुई दिक्कतों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि एक हिंदू लड़की से शादी करना आसान नहीं था। सलीम का कहना है कि जब वो पहली बार सुशीला के घरवालों से मिलने पहुंचे तो काफी डरे हुए थे। सुशीला के पिता ने सलीम से कहा कि वो अच्छे परिवार से आते हैं, पढ़े लिखे हैं, लेकिन उनके धर्म को वो लोग स्वीकार नहीं कर सकते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES