हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती:संदिग्ध दिखाई देने पर तुरंत दबोच रही; अमृतपाल के समर्थन में नवदीप
March 20, 2023
चैत्र मास में भौमावस्या का शुभ संयोग कल:मंगलवार को अमावस्या के योग में व्रत-पूजा और स्नान-दान की परंपरा, इससे बढ़ता है पुण्य
March 20, 2023

पानीपत में 16 वर्षीय छात्रा घर से लापता:18 हजार कैश, आभूषण भी साथ ले गई; साथ पढ़ने वाला लड़का भगा ले गया

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव से 16 वर्षीय छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाला लड़का भगा ले गया। छात्रा अपने घर से 18 हजार कैश व सोने के आभूषण भी ले गया। अल सुबह 4 बजे मां की आंख खुली तो उसने बेटी को घर से गायब देखा। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

स्कूल में भी दोनों रहते थे साथ
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। 18 मार्च की रात 10 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी खाना खाकर अपने कमरे में अपने भाई के पास सो गई थी।

अगली सुबह 4 बजे बच्चों की मां की आंख खुली तो देखा कि बेटी कमरे में नहीं थी। जिसकी हर जगह पर तलाश की गई, मगर उसका कोई भेद नहीं लगा। परिजनों ने घर की तलाशी ली तो पता लगा कि वह अपने साथ 18 हजार कैश, सोने के आभूषण भी ले गई है।

परिजनों ने यकीन जताते हुए कहा कि गांव कारद का रहने वाला राहुल उनकी बेटी को भगा ले गया है। क्योंकि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में कारद गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। जहां दोनों के बीच बातचीत होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES