हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव से 16 वर्षीय छात्रा को उसके साथ पढ़ने वाला लड़का भगा ले गया। छात्रा अपने घर से 18 हजार कैश व सोने के आभूषण भी ले गया। अल सुबह 4 बजे मां की आंख खुली तो उसने बेटी को घर से गायब देखा। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
स्कूल में भी दोनों रहते थे साथ
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। 18 मार्च की रात 10 बजे उसकी 16 वर्षीय बेटी खाना खाकर अपने कमरे में अपने भाई के पास सो गई थी।
अगली सुबह 4 बजे बच्चों की मां की आंख खुली तो देखा कि बेटी कमरे में नहीं थी। जिसकी हर जगह पर तलाश की गई, मगर उसका कोई भेद नहीं लगा। परिजनों ने घर की तलाशी ली तो पता लगा कि वह अपने साथ 18 हजार कैश, सोने के आभूषण भी ले गई है।
परिजनों ने यकीन जताते हुए कहा कि गांव कारद का रहने वाला राहुल उनकी बेटी को भगा ले गया है। क्योंकि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में कारद गांव के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। जहां दोनों के बीच बातचीत होती थी।