अमेरिकी बैंक को बचाने के लिए ‘यस बैंक’ जैसा फॉर्मूला:11 बैंक फर्स्ट रिपब्लिक बैंक में 30 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगे,
March 17, 2023
ब्रिटेन में आम लोग भी देख सकेंगे कोहिनूर:26 मई से टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शनी लगेगी, बेशकीमती हीरे का इतिहास बताया जाएगा
March 17, 2023

SVB में भारतीय स्टार्टअप्स के 8,254 करोड़ रु जमा:यूनियन मिनिस्टर बोले- भारत के लोकल बैंक इंडियन स्टार्टअप्स की मदद करें,

मुश्किलों में फंसे सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) में भारतीय स्टार्टअप्स के करीब 1 बिलियन डॉलर यानी 8,254 करोड़ रुपए जमा हैं। इस बात की जानकारी भारत के यूनियन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने दी है। चंद्रशेखर ने यह भी बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री को सुझाव दिया है कि भारतीय स्टार्टअप्स के लिए अब देश के लोकल बैंकों को आगे आना चाहिए और उनको ज्यादा से ज्यादा फंड देकर उनकी मदद करनी चाहिए।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार (16 मार्च) देर रात ट्विटर पर लाइव सेशन के दौरान कहा, ‘मुद्दा यह है कि आने वाले महीने में अपनी सभी अनिश्चितताओं के साथ अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम्स पर निर्भर रहने के बजाय, हम स्टार्टअप्स को भारतीय बैंकिंग सिस्टम में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं? हमको भारतीय बैंकों पर निर्भरता बढ़ानी होगी।’

भारतीय स्टार्टअप्स का SVB में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड जमा
चंद्रशेखर ने कहा कि विदेशी बैंकिंग सिस्टम की अनिश्चितताओं के बढ़ने से सीधा असर बैंक पर निर्भर स्टार्टअप्स पर होगा। उन्होंने बताया कि उनके अनुमान के अनुसार, सैकड़ों भारतीय स्टार्टअप्स का SVB में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड जमा था।

देश के लोकल बैंकों को स्टार्टअप्स की मदद के लिए आगे आना चाहिए
यूनियन मिनिस्टर चंद्रशेखर ने बताया कि उन्होंने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण सुझाव दिया है कि SVB में फंड रखने वाले भारतीय स्टार्टअप्स के लिए अब देश के लोकल बैंकों को आगे आना चाहिए और उनको ज्यादा से ज्यादा क्रेडिट देकर उनकी मदद करनी चाहिए।

चंद्रशेखर ने इस हफ्ते 460 से ज्यादा स्टेकहोल्डर्स से की मुलाकात
चंद्रशेखर ने इस हफ्ते 460 से ज्यादा स्टेकहोल्डर्स से मुलाकात की, जिनमें SVB के डूबने से प्रभावित भारतीय स्टार्टअप्स भी शामिल थे। वे इन सभी की समस्याओं को सुनने के बाद एक बेहतर रास्ता निकालने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री से भी बातचीत कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES