नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क Udaipur Travel: खूबसूरत से भरा उदयपुर है 2 से 3 दिन की छुट्टियों के लिए बेहतरीन जगह
March 17, 2023
Iran-Saudi Arabia: चीन की मध्यस्थता वाले ईरान-सऊदी अरब समझौते पर भारत को नहीं होना चाहिए चिंतितः ईरानी राजदूत
March 17, 2023

Hill Station: बेंगलुरु के पास मौजूद हैं ये 5 हिल स्टेशन, शहर की भागदौड़ से दूर यहां बिताएं सुकून के पल

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hill Station: बेंगलुरु भारत का एक मशहूर शहर है। यह शहर देश के हाई-टेक उद्योगों का केंद्र होने के साथ ही अपने अपने पार्क और नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है। यहां घूमने लायक कई सारी जगह मौजूद हैं, जहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं। लेकिन अगर आप बेंगलुरु की इन जगहों को देख-देखकर बोर हो चुके हैं और कोई नई जगह जाना चाहते हैं, तो बेंगलुरु के पास मौजूद ये हिल स्टेशन्स आपके लिए परकेफ्ट डेस्टिनेशन साबित होंगे।

कुर्ग

अगर आप बेंगलुरु के पास के किसी हिल स्टेशन पर जाने का मन बना रहे हैं, तो कुर्ग आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा। यहां मौजूद कॉफी और मसालों के बागान, जंगल,कोडवा संस्कृति और शांत वातावरण आपको सुकून का अहसास कराएगा। साथ ही यहां की प्राचीन झीलें, खूबसूरत झरने, घने जंगल और घुमावदार सड़कें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी।

नंदी हिल्स

बेंगलुरु से मात्र 62 किलोमीटर दूर स्थित नंदी हिल्स भी एक बढ़िया पर्यटन स्थल साबित होगा। यहां कई लोग वीकेंड में घूमने आते हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो आप यहां पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग का मजा उठा सकते हैं। साथ ही आप यहां सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां मौजूद मंदिर, स्मारक और खूबसूरत दृश्य आपका मन मोह लेंगे।

चिकमंगलूर

बेंगलुरु के पास स्थित चिकमंगलूर अपने कॉफी उत्पादन के लिए काफी मशहूर है। कॉफी उत्पादन के अलावा यह एक पर्यटन स्थल भी है, जो हरी-भरी वनस्पतियों से घिरा हुआ है। आप यहां बाबा बुदनगिरी पर्वत शिखर तक ट्रेकिंग करने के साथ ही बाघ, हाथियों और तेंदुओं को देखने के लिए जंगल सफारी भी कर सकते हैं।

रामनगर

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और पक्षियों के शौकीन हैं, तो बेंगलुरु के पास मौजूद रामनगर जा सकते हैं। यहां आपको भारतीय और मिस्र के गिद्ध देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां की खूबसूरती आपके मन को शांति का अनुभव कराएगी। बेंगलुरु से 56 किमी दूर स्थित रामनगर में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग हुई थी।

सावनदुर्ग

बेंगलुरु से मात्र 60 किमी की दूरी पर मौजूद सावनदुर्ग भी एक बढ़िया पर्यटन स्थल है। यह जगह पूरे एशिया में सबसे बड़ी एकल रॉक संरचनाओं में से एक माना जाती है। आप यहां खूबसूरत तालाब, ट्रैकिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग आदि का मजा ले सकते हैं। यहां दुनियाभर से पर्वतारोही और एडवेंचर प्रेमी आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES