बहन अलाना की शादी में अनन्या पांडे ने किया डांस:भाई और पापा चंकी पांडे के साथ सात समंदर पार गाने पर लगाए ठुमके
March 17, 2023
रोहित-विराट तोड़ सकते हैं शतक का रिकॉर्ड:सिर्फ तीन महीने में 1000 रन के करीब गिल, जानें
March 17, 2023

प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस सना खान:2021 से बनाई फिल्मों से दूरी, इस्लामिक स्कॉलर से की शादी, बोलीं- मां बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं

हाल ही में एक्ट्रेस सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने मीडिया इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी दी। सना खान ने ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’, ‘सिलंबटटम’ और ‘मिस्टर नूक्क्या’ जैसी हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

2021 में सना खान ने अल्लाह से जुड़ने का हवाला देकर फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। उन्होंने कहा था कि वो अपनी जिंदगी का बेहतर इस्तेमाल करना चाहती है। अब कपल ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में शेयर कर बताया कि वो अपने आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं।

सना ने इस्लामिक स्कॉलर अनस सईद से शादी की है।

सना ने इस्लामिक स्कॉलर अनस सईद से शादी की है।

उमराह करना चाहती हैं सना खान

पिछले महीने सना ने सोशल मीडिया पर लिखा था की वो जल्द ही एक स्पेशल न्यूज़ शेयर करने वाली हैं। उन्होंने उमराह करने और हर खुशकिस्मती के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार होने की बात शेयर की थी।

मां बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं- सना

सना खान और अनस सईद टीवी चैनल के इंटरव्यू में नजर आए थे। इस दौरान अनस ने कहा कि वो इस साल जून में बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं। इंटरव्यू ने दौरान जब सना से पूछा गया कि वो मां बनने के बारे में कैसा महसूस कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश और एक्साइटेड हैं।

सना पहली बार मां बनने जा रही हैं।

सना पहली बार मां बनने जा रही हैं।

सना ने कहा- मैं अपनी जिंदगी के इस पहलू का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं काफी इमोशनल हूं और इस नन्ही-सी जान को अपनी गोद में लेने का इंतजार कर रही हैं। बातचीत के दौरान सना ने हिंट किया- मैं ट्विन्स एक्स्पेक्ट नहीं कर रही हूं। लेकिन, मैं और अनस फ्यूचर में अपनी फैमिली बढ़ा सकते हैं। इंटरव्यू की क्लिप पर फैंस ने कपल को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES