पानीपत में भ्रूण लिंग बताने वाला गिरफ्तार:करियाना स्टोर संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा;
March 17, 2023
पापमोचनी एकादशी 18 मार्च को:इस दिन अन्न और जल दान करने का महत्व, श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी इस व्रत की कथा
March 17, 2023

एकादशी पर सितारों का संयोग:18 मार्च को पांच शुभ योग में होगा पापमोचनी एकादशी व्रत, इस दिन पूजा और स्नान-दान से मिलेगा

18 मार्च को चैत्र महीने की एकादशी का व्रत किया जाएगा। इस दिन तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों से मिलकर चार शुभ योग बन रहे हैं। इस संयोग में व्रत और दान करने से मिलने वाला पुण्य अक्षय हो जाएगा।

पुराणों में इस एकादशी को पापमोचिनी एकादशी भी कहा गया है। इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करने से जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप और दोष खत्म होते हैं।

पांच शुभ योगों वाला दिन
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि शनिवार, 18 मार्च को चंद्रमा अपने ही नक्षत्र में रहेगा। चंद्रमा के साथ श्रवण नक्षत्र के स्वामी भगवान विष्णु भी है। इसलिए ये एकादशी व्रत और भी खास हो जाएगा।

इस दिन की तिथि और ग्रह-नक्षत्र से सर्वार्थसिद्धि, शिव और स्थिर योग बन रहे हैं। इनके अलावा गुरु के अपनी ही राशि यानी मीन में होने से हंस नाम का महापुरुष योग बनेगा। वहीं, सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य नाम का शुभ योग भी बन रहा है। सितारों की इस शुभ स्थिति में किया गया दान और व्रत अक्षय पुण्य देने वाला रहेगा।

एकादशी का महत्व
भगवान शिव ने महर्षि नारद को उपदेश देते हुए कहा कि एकादशी महान पुण्य देने वाला व्रत है। श्रेष्ठ मुनियों को भी इसका अनुष्ठान करना चाहिए। एकादशी व्रत के दिन का निर्धारण जहां ज्योतिष गणना के मुताबिक होता है, वहीं उनका नक्षत्र आगे-पीछे आने वाली अन्य तिथियों के साथ संबध व्रत का महत्व और बढ़ाता है।

व्रत में क्या खा सकते हैं और क्या नहीं
इस व्रत में एक समय फलाहारी भोजन ही किया जाता है। व्रत करने वाले को किसी भी तरह का अनाज सामान्य नमक, लाल मिर्च और अन्य मसाले नहीं खाने चाहिए। कुटू और सिंघाड़े का आटा, रामदाना, खोए से बनी मिठाई, दूध-दही और फलों का प्रयोग इस व्रत में किया जाता है और दान भी इन्हीं वस्तुओं का किया जाता है।

एकादशी का व्रत करने के बाद दूसरे दिन द्वादशी को भोजन योग्य आटा, दाल, नमक,घी आदि और कुछ धन रखकर सीधे के रूप में दान करने का विधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES