Jhalana Leopard Safari: दोस्तों संग लेपर्ड सफारी पर झालाना जाने से पहले ये बातें जरूर कर लें नोट
March 16, 2023
BCI: अब विदेशी वकील भारत में कर सकेंगे वकालत, बार काउंसिल में कराना पड़ेगा पंजीकरण
March 16, 2023

Offbeat Destinations: ऋषिकेश के पास मौजूद हैं ये खूबसूरत ऑफबीट डेस्टिनेशन, एक बार जरूर बनाएं घूमने का प्लान

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Offbeat Destinations: भारत में घूमने के लिए कई ऐसी जगह हैं, जो देश-विदेश में लोगों के लिए बीच काफी मशहूर हैं। यहां हर राज्य और हर शहर की अपनी अलग खूबसूरती और खासियत है। उत्तराखंड का ऋषिकेश इन्हीं शानदार जगहों में से एक है, जहां हर साल कई सारे लोग घूमने आते हैं। प्राकृतिक खूबसूरती से भरा यह शहर दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश के आसपास कई सारी ऐसी ऑफबीट जगह भी हैं, जहां आप खूबसूरती अनुभव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऋषिकेश के पास मौजूद ऐसे ही कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में-

ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग

ऋषिकेश में स्थित रघुनाथ मंदिर के पास ही एक बेहद पुराना कुंड मौजूद है। इस कुंड को हॉट वॉटर स्प्रिंग के नाम से जाना जाता है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है। ऐसा कहा जाता है कि वनवास जाते समय भगवान राम ने इस कुंड में डुबकी लगाई थी। पुराने समय में इस कुंड के पानी का इस्तेमाल संतों द्वारा अपनी पवित्र चीजों को धोने के लिए किया जाता था। यह कुंड त्रिवेणी घाट से काफी करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES